Tuesday, 21 July 2020

NT24 News : दूर्गा स्पोर्टस क्लब ने रोपी हरियाली............

दूर्गा स्पोर्टस क्लब ने रोपी हरियाली
गांव के युवाओं ने 500 से अधिक पौधे लगाकर उनके संवर्धन का लिया संकल्प
एन टी 24 न्यूज़ 
बीबीएन
कविता गौत्तम/ विनय 
दूर्गा स्र्पोटस क्लब मन्धाला के युवाओं ने पंचायत के साथ लगते जंगल में हवादार एवं फलदार पौधे लगाकर उनकी देख रेख करने का संकल्प भी लिया। इस वर्ष विशेष बात यह रही कि कोरोना संकट के चलते सभी युवा विद्यार्थी एवं खिलाडी घरों पर है और सभी ने बडी उत्सुकता व जोश के साथ स्वयं गढे खोदकर औषधीय पौधे रोपे। सर्पोटस क्लब के प्रधान सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी टीम द्वारा मन्धाला के साथ लगते जंगल में फलदार एवं औषधीय पौधे लगाये गये हैं जिसे पर्यावरण शुद्व रहे तथा जंगली जीव जन्तुओं को फल एवं पते का आहार जंगल में ही उपलब्ध हो सके। क्योंकि अक्सर देखा गया है कि गर्मियों के दिनों में लोग स्वार्थवश जंगलों में आग लगा देते हैं जिससे जीव जन्तुओं सहित प्रकृति का भारी नुकसान होता है और जंगली जानवर गंाव की ओर रूख करते लगते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार के पौधारोपण में अन्र्तराष्ट्रीय खिलाडी अनिल मेहता तथा सेवा निवृत सैनिक मनीष मेहता का रहा है जिन्होने सम्पूर्ण सहयोग के साथ साथ आर्थिक सहयोग भी दिया है। इस अवसर पर उनके साथ स्वर्ण मेहता, दलजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, जितेन्द्र मेहता, मनीष मेहता, प्रिंस मेहता, दीपांशु, राहुल, विक्रम, रीतिक, विशाल, रोहित आदि अनेक युवा मौजूद रहे।

No comments: