"रॉक गार्डन एवं सेक्टर 42 लेक सफाई कर्मचारी वर्करों को दी जाएगी नौकरी में प्राथमिकता"
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन(इंटक) का प्रतिनिधिमंडल संयोजक
राकेश कुमार की अध्यक्षता में सुप्रिडेंट इंजीनियरिंग(SE) सीपी ओझा से रॉक गार्डन से
निकाले हुए 22 सफाई कर्मचारी एवं सेक्टर 42 लेक से निकाले हुए 6 सफाई कर्मचारी वर्करों की बहाली
को लेकर मिले. क्योंकि रॉक गार्डन एवं सेक्टर 42 लेक का
पिछले कई महीनों से सफाई वर्करों का ठेका रिन्यू ना होने के कारण यह वर्कर नौकरी
गंवा चुके थेl इस मुद्दे को लेकर पिछले कई महीनों से चंडीगढ़
सब ऑर्डिनेट सर्विस फेडरेशन एवं यूटी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट एम्पलाइज एंड वर्कर्स
यूनियन कई बार आला अधिकारियों से बैठक कर चुके हैं इसके अलावा कई बार धरना
प्रदर्शन भी किया जा चुका हैl आज की मीटिंग में सुप्रिडेंट
इंजीनियरिंग सीपी ओझा ने बताया कि रॉक गार्डन का ठेका हो गया है और जल्द ही पुराने
सफाई कर्मचारी वर्करों को ड्यूटी पर ले लिया जाएगा जिसके लिए उन्होंने एक्शन डी.के
अग्रवाल को आदेश भी कर दिए हैं और सेक्टर 42 लेक सफाई
कर्मचारी वर्करों का ठेका भी प्रोसेस में है और वह भी जल्द हो जाएगाl आज की इस मीटिंग में यूटी डिपार्टमेंट एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूनियन के
प्रधान वीर सिंह भी शामिल हुएl
No comments:
Post a Comment