Tuesday 21 July 2020

NT24 News : कवाज नदी पर बनेगा बाँध, लोगों को मिलेगी.....

कवाज नदी पर बनेगा बाँध, लोगों को मिलेगी 
सिंचाई सुविधा,
अधीक्षण अभियंता ने किया जगह मुआयना
एन टी 24 न्यूज़ 
बीबीएन
कविता गौत्तम/ विनय 
रामशहर के नजदीक कवाज नदी पर जलशक्ति विभाग द्वारा पर्वत धारा  योजना के तहत बाँध बनाये जाने की योजना है और विभाग ने मटुली गाँव के पास क्वाज नदी में स्थान का चयन भी कर लिया गया है । पिछले कल अधीक्षण अभियंता मुकेश हीरा ने अपने रामशहर उपमंडल के दौरे के दौरान चिन्हित स्थान का मुआयना भी कर लिया है ।उनके साथ अधिशाषी अभियंता  पुनीत शर्मा भी थे । रामशहर उपमंडल के सहायक अभियंता अभिषेक मोहन कपिल ने बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा पर्वत धारा योजना के लिए जल शक्ति विभाग को नोडल विभाग नियुक्त किया है तथा इसके साथ कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग , हिम उर्जा , मत्स्य पालन आदि अनेक विभाग सम्बद्ध रहेंगे । उन्होंने बताया अभी तो यहाँ प्रारम्भिक सर्वेक्षण का कार्य हुआ है । यदि यह परियोजना सिरे चढ़ जाती है तो कवाज नदी के दोनों और के  गाँवों की करीब 40 हेक्टेयर कृषि भूमि को ड्रिप सिंचाई सुविधा मिलेगी और बांध के साथ साथ पौधारोपण की भी योजना है  जिसमे फलदार पौधे भी होंगे । उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर करीब 4 करोड़ रूपये व्यय होने का अनुमान है ।

No comments: