Tuesday, 21 July 2020

NT24 News : नालागढ़ की मेहता कॉलोनी का नाम आर एस एस के ..........

नालागढ़ की मेहता कॉलोनी का नाम  आर एस एस के संस्थापक केशव के नाम केशव नगर हुआ
आर एस एस कार्यालय भी इसी कॉलोनी में
हिन्दू संगठनों ने हर्ष प्रकट कर नप व तहसीलदार का आभार जताया
एन टी 24 न्यूज़ 
बीबीएन
कविता गौत्तम/ विनय 
विश्व के सबसे बड़े गैर राजनीतिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का  बीबीएन के संघ द्वारा घोषित जिला नालागढ़ का कार्यालय जिस कॉलोनी में है उसका नाम पहले मेहता कॉलोनी था सोमवार से मेहता कॉलोनी का नाम केशवनगर प्रशासन द्वारा उसके नाम में बदल दिया गया है अब उसका नाम केशव नगर रहेगा।आर एस एस के जिला सहकार्यवाह सरवन सिंह ने बताया कि ऐसा नगर परिषद द्वारा लिखित रूप से तय कर दिया गया है। आर एस एस की जिला टोली सहित हिन्दू संगठनों व कॉलोनी निवासियों ने नगर परिषद के पदाधिकारियों व तहसीलदार ऋषभ शर्मा का इसके लिए हर्ष प्रकट करते हुए आभार जताया है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना वर्ष 1925 में डॉ केशव राव बाली राम हेडगेवार ने की थी, उनके नाम से ही संघ द्वारा घोषित जिला नालागढ़ के  उक्त कॉलोनी में केशव भवन के नाम से दोमंजिला कार्यालय बना हुआ है। उन्होंने बताया कि कार्यालय का पता केशव भवन, केशव नगर, नालागढ़ (हि०प्र०) रहेगा।

No comments: