इनरव्हील क्लब हारमोनी द्वारा चलाया करोना के प्रति लोगों में जागरूकता अभियान
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चण्डीगढ़
इनरव्हील क्लब हारमोनी, चण्डीगढ़ द्वारा करोना
के प्रति लोगों में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान क्लब द्वारा लोगों
में मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे गए तथा लोगों को स्वच्छता की ओर ध्यान देने के
लिए प्रेरित किया गया। यह जानकारी आज यहां देते हुए क्लब की प्रधान अनीता मिडढा
एवं सचिव इंद्रसेन घोष ने बताया कि क्लब ने अपने सामाजिक उत्थान
कार्यक्रम के तहत, विक्रेताओं, सार्वजनिक
वाहक के ड्राइवरों और यात्रियों के बीच कोविड-19 को लेकर
एहतियात जागरूकता का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आईडब्ल्यूसी स्कूल
ऑफ चंडीगढ़ हार्मनी के व्यावसायिक प्रशिक्षुओं द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित मास्क,
हाथ सेनिटाइजर और रिफ्रेशमेंट आदि भी मजदूरों और उनके परिवारों और
अन्य लोगों में वितरित की गईं। उन्होंने बताया कि यह पहल सेक्टर 21 चंडीगढ़ में सामुदायिक केंद्र के क्षेत्र में की गई। अनीता ने आगे बताया
कि साथ ही क्लब के सदस्यों ने चंडीगढ़ हार्मनी स्कूल के आईडबल्यूसी के छात्रों
द्वारा बनाए गए पेपर बैग भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि लोगों को प्लास्टिक के
बैग इस्तेमाल ना करने के प्रति जागरूक करते हुए यह हस्तनिर्मित बैग बांटे गए
तथा ऐसे ही बैग सब्जी और फल विक्रेताओं को दिए गए, जो आमतौर
पर प्लास्टिक बैग का उपयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि सभी उपस्थितों को
इससे होने वाली हानियों के बारे में भी जानकारी दी गई तथा इसका इस्तेमाल न
करने की शपथ भी दिलाई गई।
No comments:
Post a Comment