बददी नालागढ में फिर कोरोना बम विस्फोट-38
फार्मा कंपनी के 32 कर्मचारी थे एक होटल में
कवानटांईन
बाकी संक्रमित सैंटरों के या प्राथमिक कंटेक्ट से
एन टी 24 न्यूज़
बीबीएन
कविता गौतम/ विनय
सोलन जिले का नालागढ़ एक बार फिर सुर्खियों में आ गया
है। यहां पर एक बार फिर कोरोना का बडा बम फूटा है। इस बार एक साथ 38 लोग
पोजिटिव पाए गए हैं। सबसे बडा झटका अरिस्टो फार्मा उद्योग को लगा है जिसमें 32
श्रमिक संक्रमण का शिकार हुए हैं। यह कंपनी के लिए बहुत बडा झटका
है। सरकार पहले ही इस बात पर विचार कर रही थी कि कंपनियां अपने लिए अलग से कोविड
केयर सैंटर बनाए क्योंकि अब सरकारी अस्पतालों में कैपेस्टी समाप्त हो चुकी है।
वहीं दूसरी ओर जीएसएस भाटियां स्कूल के कवानटांईन सैंटर में 2, नालागढ के वार्ड 7 में एक, संडोली
में रिगले के संपर्क में आने वाला एक, स्वराजमाजरा
कवारनटांईन सैंटर में एक व बुरांवाला कवारनटांईन सैंटर में एक व्यक्ति पोजिटिव
पाया गया है। बी.बी.एन में एक दम 38 मामले आने से प्रशासन व
स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। इतने लोगों को संभालना एक बहुत बडी कोफत है।
तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा ने बताया कि अरिस्टो फार्मा भुड्ड के मामले में डरने की जरुरत नहीं है कि इक्टठे 32 लोग संक्रमण का शिकार हुए है क्योंकि यह सभी लोग पहले ही सरकार द्वारा
निर्देशित होटल वाईवस नालागढ में आईसोलेशन में थे। वहीं दूसरी ओर जो लोग
कवारनटांईन नहीं थे पुलिस विभाग उनकी हिस्ट्री तैयार करने में जुट गया है।
No comments:
Post a Comment