Tuesday, 21 July 2020

NT24 News : नालागढ़ के चिकित्सकों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि.....

नालागढ़ के चिकित्सकों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
एन टी 24 न्यूज़ 
बीबीएन
कविता गौत्तम/ विनय 
कोरोना के महामारी के दौरान जिन चिकित्सकों की एवं स्वास्थ्य कर्मियों की मृत्यु हुई उन्हें आज सीएचसी नालागढ़ के चिकित्सकों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई उन्होंने इस अवसर पर मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी एवं प्रार्थना की ताकि उनकी आत्मा को शांति मिल सके डॉ अजय पाठक ने बताया की कोविद के दौरान जिन चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की वृद्धि हुई है वह भी 183 सहित ही हैं उन्होंने भी अपनी जान वतन के नाम पर कुर्बान की है लेकिन सामाजिक प्लेटफार्म पर उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी गई है उन्होंने कहा की आज हमने सीएससी नालागढ़ से यह पहल की है और हमारा यह कदम इसलिए भी है ताकि जो भी कर्मचारी एवं चिकित्सक को वित्त के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं उनका मनोबल ऊंचा बना रहे जब एक चिकित्सक अपनी ओपीडी में जाता है आईसीयू में जाता है या कोर्ट में जाता है या सैंपल लेने जाता है तो उसके मन में यह भावना अवश्य होती है कि हो सकता है उसे यह बीमारी ना हो जाए लेकिन फिर भी वह अपने तन मन से समर्पित होकर अपना कर्तव्य निभाता है अभी तक भारतवर्ष में सबसे ज्यादा चिकित्सक अपनी जान इस बीमारी को गवा चुके हैं जब यह बीमारी चिकित्सक को होती है तो मृत्यु दर एकदम ज्यादा बढ़ जाती है रिश्वत के आम व्यक्ति को बीमारी होने इस अवसर पर डॉक्टर के डीजल डॉ आनंद डॉक्टर गगन डॉ रुपेश डॉ दीक्षित डॉ ऋतु डॉक्टर अतुल भारद्वाज डॉक्टर संयोग मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे

No comments: