Tuesday, 21 July 2020

NT24 News : खाद न मिलने से किसान परेशान, सरकारी डिपो....

खाद न मिलने से किसान परेशान, सरकारी डिपो 
में नहीं मिल रही है खाद
भारतीय किसान संगठन किसानों की अनदेखी पर भडका
एन टी 24 न्यूज़ 
बीबीएन
कविता गौत्तम/ विनय 
इन दिनों पहाड़ी क्षेत्र में खरीफ की फसल का काम जोरों पर चल रहा है। लेकिन क्षेत्र के लोगों को खाद नहीं मिल रही है। जिसके कारण किसानों को पंजाब से महंगे दामों पर खाद खरीद करनी पड़ रही है। हर साल लोग खाद अपने-अपने क्षेत्र से सरकारी डिपो से लेते थे, लेकिन इस बार लॉक डाउन के कारण किसानों को दोहरी समस्या का सामना करना पड रहा है। भारतीय किसान संगठन के  सचिव जितेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार को किसानें के हितों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द खाद मुहैया करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि खरीफ फसल की बुआई से पहले ही सरकार को डिपोंओं में खाद का समुचित भंडारण समय रहते कर लेना चाहिए, ताकि बाद में किसानों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। किसानों ने कहा कि राजनीतिक आका भी सिर्फ अखबारों में सुर्खियां बटौरने के लिए बयानबाजी करते हैं, जबकि किसानों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में कोई नहीं सोचता। हर साल किसानों को खाद के लिए या तो पंजाब में भटकना पड़ता है अथवा सरकारी तंत्र के आगे बार-बार चक्कर काटने पड़ते हैं। दूसरी ओर क्षेत्र के किसान राजेश कुमार शर्मा, जगत राम, सूबेदार दर्शनु, हेत राम, किरत राम, ओम प्रकाश, मेहर चंद, दाता राम, प्यारे लाल, रतन लाल, कर्म चांद आदि ने बताया कि खाद के बिना उन्हें बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उधर, जब इस बारे में रामशहर सोसाइटी के सचिव मनोहर नेगी से बात की तो उन्होंने बताया कि शुरू में ही खाद की सप्लाई पूरी नहीं आई थी। उन्होंने 1000 बोरी खाद की मांग भेजी थी, लेकिन केवल करीब 300 बोरी खाद ही आई थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि 4-5 दिन में खाद के आने की उम्मीद है और किसानों को उचित दर पर उपलब्ध होगी।

No comments: