Sunday 17 February 2019

NT24 News : एमसीएम में वारली कला पर कार्यशाला में छात्राओं ने लिया भाग..........

एमसीएम में वारली कला पर कार्यशाला में छात्राओं ने लिया भाग
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन के फाइन आर्ट्स विभाग ने, कॉलेज की एनएसएस इकाई के सहयोग से, एक विशिष्ट कला वारली से कॉलेज की छात्राओं को समृद्ध करने के उद्देश्य से पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कॉलेज की फाइन आर्ट्स विभाग की अध्यक्षा डॉ पूजा शर्मा ने एक समृद्ध भारतीय संस्कृति को दर्शाती इस विशिष्ट वारली कला की बारीकियों से छात्राओं को अवगत कराया । कार्यशाला के दौरान सीखे गए कलात्मक कौशल को दिखाते हुए, प्रतिभागियों ने कॉलेज प्रशासनिक ब्लॉक की दीवारों को अपने दैनिक दिनचर्या की विभिन्न गतिविधियों को वारली कला कौशल के साथ चित्रित करके एक सौंदर्यवादी रूप दिया। इसके अलावा, छात्राओं ने वारली कला का उपयोग करके स्वच्छता से सम्बंधित आकारों को भी दीवारों पर उकेर कर इस कला को एक समकालीन मोड़ दिया । कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.निशा भार्गव ने छात्राओं के कलात्मक कौशल की प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि एमसीएम में छात्राओं को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ साथ व्यावहारिक ज्ञान देने पर भी जोर दिया जाता है और यह कार्यशाला इसी श्रंखला का एक प्रयास है ।

No comments: