Sunday, 17 February 2019

NT24 News : सिद्धू ने इमरान का बचाव कर शहीदों का किया अपमान-टंडन..............

इमरान से दोस्ती देशभक्ति से ऊपर नहीं सिद्धू यदि इसको समझते तो बेतुके बयान न देते – टंडन
सिद्धू के इमरान प्यार को देखते हुए उसका हो सामाजिक बहिष्कार, कैप्टेन मंत्री पद से करे बर्खास्त-टंडन
·       सिद्धू ने इमरान का बचाव कर शहीदों का किया अपमान-टंडन
·       सिद्धू मंत्री पद तो क्या विधायक पद के भी नहीं लायक-टंडन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ द्वारा मनीमाजरा स्थित हाउसिंग बोर्ड चौक पर शोकसभा का आयोजन किया गया । इस शोक सभा मे भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन, किरण खेर, उपाध्यक्ष रामबीर भट्टी व् रामलाल, महासचिव ,चंद्र शेखर, जिला अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, विभाग, प्रकोष्ठ के संयोजकों और पार्षद, पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता और मनीमाजरा के निवासियों ने इसमें भाग लिया और सीआरपीएफ के शहीद हुए 40 जवानो को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान की गई | यह जानकारी पार्टी के मीडिया विभाग के इंचार्ज रविंदर पठानिया ने प्रदान की । पुष्प सुमन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने उपस्थित सभी करते हुए कहा कि इस शर्मनाक घटनाक्रम से सभी देशवासियों में आक्रोश है | लोग पाकिस्तान से बदला लेने की बात कर रहे हैं और कितने शर्म की बात है की पंजाब में कांग्रेस पार्टी के मंत्री नवजोत सिंह सिंह सिद्धू इस घिनोने प्रकरण को लेकर पाकिस्तान के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं और देश के खिलाफ काम कर रहे हैं | क्या उन्हें देश के शहीद हुए जवान नज़र नहीं आते जिन्होंने देश की रक्षा हेतु अपने प्राण न्योछावर कर दिए | नवजोत सिंह सिद्धू को समझाना चाहिए कि ये कोई कॉमेडी सर्कस का शो नहीं है जो वो बेतुके बयानबाजी कर रहे हैं | यह देश के उन वीरों का अपमान है जिसके लिए उन्हें देश की जनता कभी माफ़ नहीं करेगी | उन्हें इमरान खान की दोस्ती से ऊपर देशभक्ति को ज्यादा महत्व देना चाहिए था | इसलिए आज पूरा देश नवजोत सिंह सिद्धू का सामाजिक बहिष्कार करने को तैयार हुआ है और इतना ही नहीं वे मंत्री पद तो क्या विधायक पद के भी लायक नहीं हैं |उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरेन्द्र सिंह को तुरंत प्रभाव से अपनी कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा कर उसको सबक सीखाना चाहिए | उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हमारे देश के सैनिकों पर पाकिस्तान के गुर्गों द्वारा यह घिनोना काम किया गया है l जनता अब इनको छोड़ने वाली नही है । आज जनता सड़कों पर उतर कर रोष प्रदर्शन कर रही है । जगह जगह पर शोक सभाएं आयोजित हो रही हैं । शहीद हुए जवानो के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करने हेतु भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ ने सभी जिलों में आज शोकसभा कार्यकर्मों का आयोजन किया है | लोगों के भीतर इतना रोष है कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं । शांति के काफी प्रयासों को करने के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा है । इसलिए अब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों की भावना को देखते हुए विश्वास दिलाया कि कि देश शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नही जाएगी । इसके लिए उन्होंने सेना के हाथ खोल दिये हैं । और अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी पाकिस्तान के नापाक मनसूबों से उसको अलग थलग किया है । स्थानीय सांसद किरण खेर ने पुलवामा की घटना को कायराना हरकत का नाम दिया । उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि पाकिस्तान से निर्दयता की लहर चल रही है । जो आतंकवाद का साथ अलगाववादी दे रहे है सरकार ने उनकी सुरक्षा वापिस लेकर उनको भी सबक सिखाने का मन बना लिया है । इस शोकसभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर ने उपस्थित सभी लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए हमें उन सभी देश में निर्मित सामान का बहिष्कार करना चाहिए जो पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों के लिए दया की भावना रखते हैं | यही देश हमारे से पैसा कमा कर हमारे ही खिलाफ पाकिस्तान की धरती पर पल रहे आतंकवादियों की सहायता कर रहे हैं और हमारे देश के भीतर आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दिलवा रहे हैं | ऐसे देशों की आर्थिक कमर को तोड़ने के लिए उनके सामान को न खरीदें | पाकिस्तान को मदद करने वाले देशों की भी अक्ल टिकाने आ जाएगी | उन्होंने चीन में बने सामान का प्रयोग न करने का संकल्प भी उपस्थित लोगों को दिलवाया जिसका वहां की जनता ने भरपूर समर्थन किया | इस शोकसभा में पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली,जगतार सिंह जग्गा, रविकांत शर्मा, अनिल दुबे, विनोद अग्रवाल, महेश सिद्धू, हीरा नेगी, राजबाला मलिक, हाजी खुर्शीद मोहम्मद आदि ने भी संबोधित किया ।

No comments: