विनय कुमार
चंडीगढ़
हरियाणा कला परिषद के सहयोग से
नाटक से पहले थियेटर के बाहर सांरगी प्रताप सिंह एवं पार्टी, वकिठाना, जिला कैथल द्वारा प्रस्तुति
की गई,
जो कि पुरी तरह से पुलवाना आंतगी में शहीदहुए जवानों और
उनके परिवार वालों को समर्पित किया गया । सभी कलाकारों ने कहीं मंच के जरीए तो कहीं
कलाकारी के माध्यम से काश्मीर में शहीद हुए जवानों को भावपूर्ण श्रधांजलि अर्पित
की गयी । दिन की सभी कला सम्बिन्धत गतिविधियों को आगे बढ़ाया । एवं सदेश दिया कि कला
जगत सदा ही ऐसे आंतकी हमलों का विरोध करता आया है साथ ही सदैव ही सरहद पर तैनात जवानों
एंव उनके परिवारों के साथ है ।
No comments:
Post a Comment