एमसीएम में रिज्यूमे राइटिंग पर
कार्यशाला
विनय कुमार
चंडीगढ़
एमसीएम डीएवी
कॉलेज फॉर वीमेन चंडीगढ़ की कौशल विकास समिति (स्किल डेवलपमेंट कमेटी ) ने आज रिज्यूमे
राइटिंग पर एक कार्यशाला का आयोजन किया । नवीनतम मानदंडों के अनुसार प्रभावी
रिज्यूमे लिखने की कला सिखाकर छात्राओं के आत्मविश्वास में वृद्धि के उद्देश्य से
आयोजित इस कार्यशाला का संचालन पंजाब यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ इंग्लिश एन्ड
कल्चरल स्टडीज की अध्यक्षा प्रो. दीप्ति गुप्ता ने किया । उन्होंने प्रत्येक घटक
पर बारीकी से चर्चा करते हुए रिज्यूमे राइटिंग को विशिष्टता और प्रभावकारिता
प्रदान करने की विशिष्ट कला को विस्तारपूर्वक प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत
किया। उन्होंने एक व्यक्तिगत सी वी राइटिंग एवं मूल्यांकन सत्र परिचालित किया जिससे
छात्राओं को अपने बायोडाटा का मसौदा तैयार करने की प्रत्यक्ष जानकारी मिली । कॉलेज
की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे आज की
प्रतिस्पर्धा के दौर में अपने आप को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने की आवश्यकता
को अनिवार्य माना ।
No comments:
Post a Comment