यु टी प्रशासन के रवैये से नराज र्कमचारी करेंगे 6
सतंबर को गवर्नर हाउस का घिराव
नहीं हो रही र्कमचारीयों की सुनवाई : युनाइटेड फरंट
यूनाइटेड फ्रंट ऑफ मास ऑर्गेनाइजेशनस चंडीगढ़ की
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
जनरल कौंसल की मीटिंग सैकटर 17
में प्रधान शाम लाल घावरी की अगुवाई में हुई.
मीटिंग में अलग अलग विभागों की युनीयनों
के प्रतीनिधी शामिल हुई। मीटिंग मे 6 सितंबर को
गवर्नर हाउस के घेराव की तयारियो का जायजा लिया गया। तयारियो पर संतुष्टि जताई गई
तथा प्रशाशन से अपील की गई कि मजदूरों मुलाजिमों के मसलों पर संजीदगी दिखाए ना के
उनको आंदोलन करने के लिए उकसाए। युनाइटेड फरंट आफ मास आरगेनाईजेशनज चंडीगढ़ के
प्रधान शयाम लाल घावरी, महासचिव राकेश कुमार, चेयरमैन सतिंदर तथा कनवीनर शीशपाल ने जनरल कौंसल की मीटिंग में बोलते कहा कहा कि
मुलाजिम आंदोलन कर रहे हैं पर यु टी
प्रशासन र्कमचारीयों की मागों को हल करने के लिए बातचीत भी नहीं कर रहा
जे चिंता का विषय है। नेताओं ने कहा कि यु टी के
नये सलाहकार धर्म पाल को भी र्कमचारीयों की मुश्किलें को हल करने की अपील
की गई थी लेकिन बात चीत का रास्ता नही खुला। प्रशासन के कई अधिकारी बातचीत में
रुकावट डाल कर र्कमचारीयों को सडकों पर आने के लिए मजबूर कर रहे है। जबकि र्कमचारी
कानून के दायरे में रह कर अपनी मांगों के लिए आवाज उठा रहे है। माननीय प्रशासक जो
के चंडीगढ़ के मुखिया है उन्हों ने भी मुलाजिमों से एक बार भी मिलने का समय नहीं दिया और ना ही मुलाजिमों के प्रमुख मसलों का
कोई हल निकाला। एसे हालातो मे मुलाजिमों के पास अंदोलन के इलावा कोई रास्ता नही
बचता
जनरल काउंसिल
ने यु टी प्रशासन से मांग की कि चंडीगढ़ में से धार144 को हटा कर लोकतंत्र अधिकारों को बहाल किया जाए,आउट सोर्सेड वर्करों के लिए सिक्योर्ड पॉलिसी बनाई जाए.चंडीगढ़ की सफाई
विवस्था को निजी कंपनी के हाथो में ना
दिया जाए, रिटायर्ड
र्कमचारीयों के बनते पेंशनरी लाभ तुरंत दिये जाए, 31.12.96
के बाद भरती किए गए डेली वेज वर्करों को 13.3.15 की पॉलिसी
में बदलाव करके बनते सभी लाभ दिये जाए, सेल्फ फाइनेंस
हाउसिंग स्कीम के सफल उम्मीदवारों को पुराने रेट पर मकान अलाट किये जाए, चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के र्कमचारीयों के लिए पैंशन योजना लागू की जाए,
चंडीगढ़ प्रशासन आउट सोर्स्ड वर्करों के ठेकेदारो द्वारा किये
जा रहे आर्थिक शोषण को तुरंत बंद कराए।
सीटीयू में लगातार बसो की कमी हो रही है लेकिन सी टी यु में 417 बसो का फ्लीट पूरा नहीं किया जा रहा और 41 HVAC बसों
के टैंडर को तुरंत पास किया जाए। यु टी प्रशासन के सभी विभागों में खाली पोसटों को भरने के लिए प्रशासन द्वारा जारी नरदेशो को
लागू ना करने वाले विभागों पर
तुरंत कारवाई की जाए। स्वीरमैन, सफाई कर्मचारियों,
फायरमैन , बिजली और टरांसपोरट र्कमचारीयों का
बीमा किया जाए।चंडीगढ़ में आटो रिकशा के
लिए अलग सटैंड बनाए जाए। नगर निगम के र्कमचारीयों की कलाई पर बधीं स्मार्ट घड़ियें
बंद की जाए,मृतक के आश्रित को पंजाब पैटर्न पर तुरंत नौकरी
दी जाए। मीटिंगों में युनाइटेड फरंट के , प्रधान शाम लाल
घावरी, महा सचिव राकेश कुमार चेयरमैन सतिंदर सिंह, कनवीनर शीशपाल के इलावा सीवर्ज इंपलाईज यूनियन के प्रधान और फ्रंट के वाइस
चेयरमैन सुरेश कुमार,नरेश कुमार,कोऑर्डिनेशन
कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के चेयरमैन और
सीएमसी हॉर्टिकल्चर इंपलाईज यूनियन के प्रधान अनिल कुमार, इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन के
प्रधान किशोरी लाल, इलेक्ट्रिसिटी
स्ट्रीट लाइट इंपलाईज एंड वर्कर्स यूनियन
के महासचिव दलजीत सिंह, युनाइटेड फ्रंट के ऑफिस सेक्रेटरी
रणजीत सिंह ,डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन सोसायटी के प्रधान
विनोद लोहट और दिलबाग टांग, चंडीगढ़ दलित वेलफेयर एसोसिएशन
के प्रधान भगत राज,सीटीयू कंडक्टर यूनियन के प्रधान दविंदर
सिंह और गुरमेल सिंह दारा, दी टरीबिउन इंपलाईज यूनियन के
प्रधान अनिल गुप्ता,एम ओ एच सफाई कर्मचारी यूनियन के महासचिव
सतीश गहलौत, पैक इंपलाईज यूनियन के रजिंदर कुमार, जशविंदर सिंह,नरिंदर कुमार, ट्राई सिटी ऑटो रिक्शा वर्कर्स यूनियन
के प्रधान अनिल कुमार, अखल भारतीय सफाई मजदूर संग के महा सचिव धर्मपाल गहलोत, मैकेनिकल इंपलाईज यूनियन से माइकल,
चंडीगढ़ रिटायर्ड एंप्लॉयस फ्रंट के कन्वीनर रामफल, जैपाल,डा . अंबेडकर एससी बीसी वेलफेयर एसोसिएशन के
महा सचिव डा.धर्मेंद्र, जीएमएसएच सैक्टर 16 से करम जीत, उषा रानी, मदन
कुमार,सोनू खोसला, डा.अंबेडकर शिक्षा
संस्थान संगठन के प्रधान सतीश मचल, यूनाइटेड फ्रंट पब्लिक
हेल्थ इंपलाईज यूनियन से शीतल सिंह सैनी, चरणजीत सिंह और
रघुवीर सिंह, फॉरेस्ट
विभाग से छोटे लाल, स्पोर्ट्स विभाग से मामराज और
राजेश कुमार, फायर
विभाग से संजीव शर्मा,इंजीनियरिंग विभाग से वीर सिंह
आदि ने भाग लिया।