प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन ने एस्टेट ऑफिस के डिजिटाईज़ेशन का किया स्वागत
उपाध्याय जी ने देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी: संजय टंडन
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की
105वीं जयंती पर रुद्राक्षरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105वीं जयंती पर रुद्राक्षरोपण किया
सेवा और समर्पण अभियान के तहत भाजपा चंडीगढ़ ने काई कार्यक्रम किए आयोजित
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाए जा
रहे सेवा और समर्पण अभियान के तहत भाजपा चंडीगढ़ द्वारा आज भी सेवा के कई कार्य
किए गए। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा
द्वारा मनीमाजरा के कब्रिस्तान में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री
रामवीर भट्टी, प्रदेश सचिव हुकम चन्द व मोर्चाध्यक्ष अमजद चौधरी उपस्थित रहे। एस. सी. मोर्चा द्वारा सनेहालया मलोया
ग्राम में फल वितरण किये गए जिसमे एससी मोर्चा अध्यक्ष कृष्ण कुमार व अन्य
पदाधिकारी उपस्थित रहे। संजीव ग्रोवर द्वारा सेक्टर 40 में रक्तदान शिविर में रक्त
दाताओं के साथ में डॉक्टर हुकमचंद, कुलमीत सोढ़ी आदि उपस्थित रहे। सेक्टर 25 एससी मोर्चा द्वारा सफाई कार्यक्रम का शुभारंभ इस मौके पर एससी मोर्चा के
अध्यक्ष किशन कुमार जी, डॉ. हुकुमचंद जी, नरेंद्र चौधरी, वीरेंद्र टम्टा वह एससी मोर्चा के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सफाई की ।
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष पर सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के तहत टीका करण का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
भारत रत्न अटल जिला के मंडल
नंबर 23 के सेक्टर 35D
की मार्केट नजदीक राजीव ज्वेलर्स में माननीय प्रधानमंत्री श्री
नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के तहत कोविड-19 टीकाकरण का आयोजन किया गया। जिसमें 150 लोगों ने टीकाकरण करवाया
इस मौके पर भाजपा भारत रत्न अटल जिला महामंत्री अश्विनी पराशर जी एवं श्रीमती इंदिरा
जी और मंडल 23
की अध्यक्ष प्रीति वर्मा, उपाध्यक्ष
संतोष सेडडा,
सुदर्शन जोशी, हरेंद्र सिन्हा, महासचिव प्रीति संधू मीडिया सचिव कमल संधू जी और मंडल भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य
मुक्तेश्वर जोशी जी,
राधे श्याम और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
132 प्राकृतिक चिकित्सा छात्र-छात्राओं को वाईस चांसलर
डा. राजबहादुर डिप्लोमें प्रदान किए
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
गांधी स्मारक भवन में दीक्षांत
समारोह का भव्य आयोजन किया गया। 132 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि
माननीय डा. राजबहादुर,
वाईस चांसलर, बाबा फरीद यूनीवर्सिटी आफ मेडिकल
साईन्स के कर कमलों से डिप्लोमें प्रदान किए गए। इस अवसर पर योगेश बहल विशिष्ट अतिथि
के तौर पर उपस्थित रहे तथा दीक्षांत समारोह
की अध्यक्षता श्रीमती ललित जोशी पूर्व मेयर चंडीगढ़ ने की । समारोह का शुभारंभ डा. आर.डी.कैले
एवं उनके सहयोगियों ने स्वागत गीत एवं वंदे मात्रम गीत से हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत
डा. देवराज त्यागी निदेशक गांधी स्मारक भवन ने किया। उन्होंने गांधी स्मारक भवन में
चल रही प्रवृतियां जैसे पुस्तकालय, गांधी संग्रहालय, प्राकृतिक चिकित्सा उपचार केन्द्र तथा प्राकृतिक चिकित्सा के साढ़े तीन वर्षीय डिप्लोमा
की जानकारी दी। डा. एम.पी.डोगरा अध्यक्ष प्राकृतिक चिकित्सा समिति ने बताया कि प्राकृतिक
चिकित्सा के पाठ्यक्रम में लोगों की रूचि आजकल ज्यादा बढ़ रही है। इस क्षेत्र में भी
रोजगार प्राप्ति के काफी अवसर हैं। प्राकृतिक चिकित्सा से शरीर को निरोग कैसे रखा जाए
तथा रोग होने पर क्या बचाव करने होते हैं इस बारे में जानकारी दी। डा. डोगरा ने डा.
राज बहादुर जी से प्रार्थना की कि वह प्राकृतिक चिकित्सा और योग में पोस्ट ग्रेजुएट
डिप्लोमा प्राकृतिक चिकित्सा और योग में अपने विश्वविद्यालय में शुरू करवाएं ताकि विद्यार्थी
अपनी योग्यता बढ़ा सके। पूर्व मेयर ललित जोशी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह समारोह
स्व बी.बी.बहल के जन्म दिवस के अवसर पर उनकी स्मृति में आयोजित किया गया। श्री बी.बी.बहल
चंडीगढ़ सोशल आईकान एवं प्रसिद्ध समाज सेवक थे उन्होंने 15 वर्ष कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रहते हुए सेवा की। श्री बी. बी. बहल होटल एसोसिऐशन
के प्रेसीडेंट भी रहे। इस अवसर पर योगेश बहल ने धन्यवाद प्रस्ताव
प्रस्तुत किया। समारोह में ममता बहल, गुनार बहल, पापिया,
आनन्द राव, अशोक बेरी,
एम.के.विरमानी, डा. रजत सूद, डा. सरिता मेहता,
मीनू धरमानी, राजबाला,खेमराज
गर्ग, बाल कृष्ण गुप्ता,
पूनम शर्मा, अमरजीत बलदेव राज, आदि लोगों ने विशेष रूप से भाग लिया। उमा महाजन ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
गांधी स्मारक भवन में एक शाम माँ के नाम काव्य गोष्ठी
का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
मंजिल ग्रुप
साहित्य मंच (मगसम) की राष्ट्रीय इकाई ने चंडीगढ़ में रविवार को “एक शाम मां के
नाम” काव्य गोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ देवराज त्यागी
निदेशक, गांधी स्मारक भवन और
अध्यक्षता डॉ एच के खरबंदा ने की। इस कार्यक्रम के प्रणेता सुधीर सिंह सुधाकर राष्ट्रीय
संयोजक, मगसम ने बताया कि चंडीगढ़ में
साहित्य के प्रति रुझान देखकर मन आनंदित हो गया। सभी कवियों ने मां के ऊपर अपनी
उत्कृष्ट रचनाओं को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगीता शर्मा कुंद्रा ने
वंदे मातरम को गाकर किया। संतोष गर्ग ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। डॉ
अनीश गर्ग ने अपनी आवाज में ‘मां को शब्दों में बांध दूं यह मेरी औकात नहीं’ कविता
से अपनी दमदार प्रस्तुति दी। अन्य कवियों में विनोद कश्यप, डॉ. निशी मोहन, शशिकांत श्रीवास्तव, बलवंत तक्षक, संतोष गर्ग, संगीता शर्मा कुंद्रा, राजन सुदामा, मनदीप कौर ने मां के ऊपर मनभावन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में
राष्ट्रीय संयोजक सुधीर सिंह ‘सुधाकर’ जी ने चंडीगढ़ का संयोजक डॉ अनीश कर को
नियुक्त किया और और उनकी दमदार प्रस्तुति को देखते हुए “तूलिका हुंकार सम्मान” से
सम्मानित किया।
बेलगाम हुई महंगाई के खिलाफ "आप" ने चंडीगढ़ में निकाला पैदल मार्च
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया जोरदार प्रदर्शन
जीएमएसएच सैक्टर 16के मुलाजिम
अपनी मांगो के हक 28 तथा 29 सितंबर को करेगे प्रदर्शन
सांझी
मीटिंग मे लिया फैसला..
इंडस्ट्रियल एरिया में 'ओपन एयर जिम' स्थानीय निवासियों को समर्पित
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
भरतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित किये जा रहे 'सेवा ही समर्पण' कार्यक्रम के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में 'ओपन एयर जिम' स्थानीय निवासियों को समर्पित किया गया। इस अवसर पर जिला महासचिव भूपिंदर सैनी, मंडल अध्यक्ष चमन लाल, सतबीर सिंह ठाकुर, विकास गुगनानी, मुकेश चनालिया अतिरिक्त एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जंगशेर सिंह, सब डिविजनल इंजीनियर अंग्रेज सिंह, राजिंदर पाल सिंह एवं अन्य उपस्थित थे। देवशाली ने बताया कि इससे पूर्व भी इस पार्क में ओपन एयर जिम लगाया गया था लेकिन सड़क के चौड़ीकरण के दौरान टो वॉल, पार्क और जिम क्षतिग्रस्त हो गया था। अब पुनः इस पार्क का सौंदर्यीकरण के अंतर्गत टो-वॉल बन चुकी है, जिम भी लग गया है और अन्य कार्य प्रगति पर हैं। इसी अवसर पर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को मानाने हेतु पौधरोपण भी किया गया।
लायंस कंपनी से ठेका रद्द करे नगर निगम:- छाबड़ा
शहरवासियों से इतने टैक्स, नगर निगम का नाम अब वसूली केंद्र रख दो:- छाबड़ा
कच्चे कर्मचारियों को पक्का करे बीजेपी शासित नगर निगम: -छाबड़ा
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि जब से बीजेपी ने ठेका प्रथा के तहत सफाई कंपनी लियोंस से शहर की सफाई का ठेका किया है तब से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है सफाई में हम लगातार पिछडते जा रहे है जिन कच्चे सफाई कर्मचारियों को पक्का करना था बीजेपी ने उन्हें ठेकेदार के अधीन कर पक्के होने उम्मीद ही खत्म कर दी जोकि इनके साथ धोखा हुआ है। छाबड़ा ने कहा पहले पानी के तीन गुना बिल बढ़ा दिए फिर नगर निगम का चुनाव देखते ही उस फैसले को जून तक टाल दिया फैसला वापिस नही लिया उसके बाबजूद भी सीवरेज टैक्स के माध्यम से पानी के बिलो में जनता की जेब काटी जा रही है अब नगर निगम का नाम वसूली केंद्र रख देना चाहिए हर बात के भारी भरकम टैक्स लिए जा रहे है चाहे वो पानी, बिजली के बिलो में लिए जाने वाले टैक्स क्यों ना हो, प्रोपर्टी टैक्स, हाई पार्किंग रेट्स, कमनियुटी सेंटर की बुकिंग के रेट्स आदि ने जनता का जीना मुहाल किया हुआ है। इतने टैक्स लेने के बाद भी सड़कें टूटी हुई है, स्टीट लाइट टूटी हुई है, पार्क बदहाल है, कर्मचारियों को समय पर तनख्वाह नही मिलती है आखिर इतना राजस्व जा कहाँ रहा है कहाँ इस्तेमाल हो रहा है उसका जवाब नगर निगम चुनाव में बीजेपी को जनता को देना होगा।
बाबा बालक नाथ जी की भव्य चौंकी आयोजित
मास्टर सलीम व दुआ पंजाबी सॉग फेम गायक गुरी गिल पंजाबी गायक जगपाल संधू, ने एक के बाद एक सुंदर भजन गाकर लोगों का समां बांधाभक्ति में शक्ति होती है: बाबा तजिंदर पाल सिंह
भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के
सुअवसर पर 'सेवा और समर्पण' कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया पौधरोपण
सत्य पाल जैन ने चण्डीगढ़ एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का किया अभिनन्दन
विनय कुमार शर्मा
चण्डीगढ़
चण्डीगढ़ के पूर्व भाजपा सांसद, भारत सरकार के अपर महासालिसिटर एवं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य श्री सत्य पाल जैन ने भी आज प्रातः चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। यहां यह उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति शिमला जाते समय, जहां वे कल हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को सम्बोधित करेंगे, कुछ मिनटों के लिये चण्डीगढ़ एयरपोर्ट पर रूके थे। जैन ने राष्ट्रपति जी की अच्छी सेहत और लम्बी आयु की कामना की तथा आशा व्यक्त की वे भविष्य में भी वह चण्डीगढ़ आते रहेंगे
चंडीगढ़ नगर निगम के पूरे हुए 25 साल आम आदमी पार्टी ने कहा 25 साल चंडीगढ़ बेहाल अब यहां भी केजरीवाल
पार्टी के सीनियर नेता हरमोहन धवन फिर से नगर निगम के
मुद्दों को लेकर हुए सक्रिय
जरनैल सिंह , प्रदीप छाबड़ा,
प्रेम गर्ग व चंद्रमुखी शर्मा ने 25
साल चंडीगढ़ बेहाल का केक काटा
हरमोहन धवन ने भाजपा एवं कांग्रेस को बताया सृपराज एवं
नागराज
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ को मजबूती देने के लिए पार्टी के
सीनियर नेता हरमोहन धवन एक बार फिर से पार्टी में सक्रिय हो गए हैं। दिल्ली से
विधायक एवं आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रभारी जरनैल सिंह के द्वारा हरमोहन धवन का
पार्टी में स्वागत किया । इस मौके पार्टी के को-
इंचार्ज प्रदीप छाबड़ा कन्वीनर प्रेम गर्ग एवं इलेक्शन कमेटी के इंचार्ज चंद्रमुखी
शर्मा भी मौजूद थे। इसके साथ ही चंडीगढ़ नगर निगम कारपोरेशन के आज 25 साल पूरे में चंडीगढ़ की समस्याओं की चर्चा
हुई l जरनैल सिंह ने बताया कांग्रेस एवं भाजपा पिछले 25
सालों से चंडीगढ़ नगर निगम में सरकार है।
भाजपा और कांग्रेस की गंदी राजनीति ने द सिटी ब्यूटीफुल को बेहाल शहर बना दिया है साथ ही दिल्ली मॉडल
की भी बात की कहां ,दिल्ली में
हर परिवार को 20000 लीटर पानी फ्री है और चंडीगढ़ में साफ
स्वच्छ पानी की किल्लत है इसके अलावा उन्होंने पार्टी
के सीनियर नेता हरमोहन धवन का पार्टी में फिर से सक्रिय भूमिका में आने पर स्वागत
कियाl जरनैल सिंह ने बताया कि हरमोहन धवन का दोबारा से आम
आदमी पार्टी में सक्रिय होना पार्टी को नई मजबूती प्रदान करेगा । हरमोहन धवन का
तजुर्बा नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी की मदद करेग वहीं पार्टी के सीनियर
नेता हरमोहन धवन ने आम आदमी पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मैं बहुत खुशनसीब हूं मैं इस पार्टी को
मार्गदर्शक के रुप में और आगे लेकर जाऊंगा। उन्होंने आगे कहा कि आज चंडीगढ़
कॉरपोरेशन को 25 साल पूरे हो गए हैं। यहां पर दो ही
पार्टियां रूल करती हैं एक कांग्रेस व भाजपा जिनमें से एक नागराज है दूसरी सांप
राज है। क्योंकि इन्हीं दो पार्टियों ने यहां पर राज किया है। यहां पर कूड़े की
समस्या पानी की किल्लत ज्यों की त्यों है इस पर कोई भी सुधार नहीं हुआ है मेरे
संसद काल के दौरान कॉलोनियों का काफी हद तक सुधार हुआ था पर उसके बाद अन्य
पार्टियों ने चंडीगढ़ में किसी तरह की कोई सुविधा नहीं दी है जिस करके चंडीगढ़ की
जनता त्रस्त है एवं आज यह स्मार्ट सिटी में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं हर
जगह पार्किंग की समस्या है सिटी ब्यूटीफुल को नर्क बना दिया गया है। इन दो
पार्टियों ने चंडीगढ़ को लूटा। इस बार के नगर निगम
चुनावों में हम और भी मजबूती से लड़ेंगे एवं इन दो पार्टियों को हराकर ये दिखा
देंगे कि आम लोगों की पार्टी में कितनी ताकत है। क्योंकि चंडीगढ़ की जनता कांग्रेस
एवं भाजपा की लूट की नीतियों से भलीभांति अवगत हो चुकी है एवं इन्हें भी दिल्ली की
तर्ज पर दिल्ली मॉडल चाहिए साफ पानी एवं मोहल्ला
क्लीनिक मुफ्त बिजली पढ़ने के लिए प्राइवेट जैसी सुविधाओं से लैस स्मार्ट सरकारी
स्कूल होने चाहिए ताकि हर वर्ग के लोग अपने जीवन का स्तर ऊंचा कर सकें एवं कोई भी
बच्चा पढ़ाई से एवं मूलभूत सुविधाओं से वंचित ना रहे।
इंटरनेशनल मॉडल्स ने दिखाया रैंप पर जलवा
करोना के बाद लोग सैलून जाने से
डर रहे हैं इसीलिए अब ट्रेंड में आ रहे हैं प्राइवेट, किट्टी , सैलून इन सैलून के नए
कॉन्सेप्ट - रचित
सिक्ख संगत भाईचारे ने अफगानिस्तान से श्री गुरु ग्रंथ साहब के स्वरूपों को सम्मान पूर्वक भारत लाने के लिए अरुण सूद के माध्यम से प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद
प्रधान मंत्री व भाजपा की केंद्र सरकार गुरुओ के हुक्म
के अनुसार संगत भलाई के सभी काम करेंगे, हमेशा सिक्ख समुदाय का
सम्मान किया है ----
विश्वविद्यालयों को चाहिए कि वे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों से एम.ओ.यू साइन कर नए शोध व अनुसंधान करें: राज्यपाल
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चण्डीगढ़
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
ने कहा कि विश्वविद्यालयों को चाहिए कि वे अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त
विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों से एम.ओ.यू साइन कर नए शोध व अनुसंधान कार्यों से
विद्यार्थियों को अवगत करवाएं तथा यह भी सुनिश्चित करें कि शोध कार्यों का प्रयोग
मानव व समाज कल्याण के लिए हो। दत्तात्रेय मंगलवार को यहाँ डा. बी.आर. अम्बेडकर
राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में आयोजित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शैक्षणिक भवन
के उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि
प्रदेश का यह एकमात्र विधि विश्वविद्यालय प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भरता वाली सोच
को आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण रूप से प्रयासरत है। उन्होने विश्वविद्यालय को नया भवन
मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। 30
करोड़ की लागत से बना यह भवन सभी सविधाओं से
सुसज्जित है। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय का नाम बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर
के नाम पर होना गर्व की बात है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म बहुत ही गरीब
परिवार में हुआ था। गरीब स्थिति होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी
और अपनी मेहनत और लगन से अनुसंधान में कई विषयों में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त
की। राज्यपाल
बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नई
राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की है। यह हमारा दायित्व है कि इस राष्ट्रीय शिक्षा
नीति को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा
विश्वास है डॉ बी.आर. अंबेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय अग्रणी भूमिका
निभाएगा। अपने सम्बोधन में उन्होंने शिक्षकों का आहवान करते हुए कहा कि आज शिक्षा
में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। शिक्षा में नैतिक मूल्यों को
शामिल करते हैं तो छात्र भविष्य के अच्छे नागरिक बन सकते हैं। उन्होंने
प्रधानमंत्री जी के नारे ‘‘स्किल
इण्डिया’’ को
बढ़ावा देने की बात भी कही।
शिक्षा में शोध की जरूरत पर प्रकाश
डालते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के
साथ समन्वय स्थापित कर उच्च स्तर के शोध करने के लिए छात्रों को तैयार करना चाहिए जिससे
शिक्षकों की भी गुणवत्ता में सुधार आयेगा। कार्यक्रम की
अध्यक्षता कुलपति प्रो. विनय कपूर मेहरा ने की। उन्होंने विश्वविद्यालय की
गतिविधियों व उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला तथा आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय
राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पूरी लागू करने में कोई कसर नहीं छोडेगा। प्रो
विनय कपूर मेहरा ने कहा कि आज हमारे लिए अत्यंत गर्व व हर्ष का अवसर है। उन्होंने
कहा कि विश्वविद्यालय ने अंबेडकर विश्वविद्यालय महू के साथ अनुबंध किया है, जिससे
दोनों विश्वविद्यालय
के शिक्षार्थी एवं शोधार्थी लाभान्वित
होंगे। उन्होंने कहा कि डा0
अम्बेडकर की जन्म स्थली महु से लाई गई
मिट्टी में पौधारोपण किया,
जिससे प्रेरणादायी संदेश मिलेगा। प्रो
मेहरा ने कहा कि दो वर्षों में पांच संस्थाओं के साथ एमओयू किया है। भविष्य में हम
राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय एवं संस्थाओं के साथ ओर एमओयू करेंगे।
जिससे विश्वविद्यालय विधि शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित
होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं विश्वविद्यालय
के कुलगीत से किया गया। कुलपति प्रो विनय कपूर मेहरा ने कुलाधिपति बंडारू
दत्तात्रेय का पुष्पगुच्छ एवं शॉल देकर स्वागत किया। कुलसचिव
डॉ अमित कुमार ने राज्यपाल/कुलाधिपति एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार
प्रकट किया। इस अवसर पर बागवानी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ समर सिंह, मुरथल
विश्वविद्यालय से कुलसचिव डॉ सुरेश,
उपायुक्त सोनीपत ललित सिवाच, एसपी
सोनीपत जश्नदीप रंधावा,
प्रांत प्रचारक विजय, डॉ
अरुण मेहरा उपाध्यक्ष,
पंचनद शोध संस्थान, डॉ
पूरनमल गौड़ आदि शामिल थे।
पं. बीरेंद्र नारायण मिश्रा बने अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष एवं नरेन्द्र पाण्डेय महामंत्री
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चण्डीगढ़
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण
महासभा, चण्डीगढ़ इकाई की बैठक महाकाली
मंदिर, सेक्टर 30-बी में पंजाब प्रदेश
के प्रभारी सुनील दत्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नई कार्यकारिणी का
गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से पंडित बीरेंद्र नारायण मिश्रा को अध्यक्ष,
नरेन्द्र पाण्डेय को महामंत्री, राकेश पाल
मोदगिल व यतीन्द्र शर्मा को संरक्षक, डी के पाण्डेय
एवं प्रमोद मिश्रा उपाध्यक्ष, मनोज शर्मा, शिवानंद मिश्रा तथा राम सुख सचिव, अभय झा प्रकोष्ठ
अध्यक्ष, मुनीश तिवारी प्रचार सचिव, पं
हरीश शर्मा सांस्कृतिक विभाग प्रमुख तथा राज शर्मा एवं महेन्द्र दुबे सदस्य चुने
गए। पुनर्निर्वाचित अध्यक्ष बीरेंद्र मिश्रा ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को
सम्बोधित करते हुए उनसे महासभा के कार्य को मजबूती प्रदान करते हुए समाज हित में
कार्य करने का आग्रह किया। महासचिव नरेंद्र पाण्डेय ने कोरोना महामारी की संभावित
तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए समाज के साथ मिल कर जागरूकता अभियान चलाने तथा
सेवा कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया। जानकारी देते हुए महासभा के
प्रचार सचिव मुनीश तिवारी ने बताया कि कार्यकारिणी का गठन आगामी दो वर्षों के लिए
किया गया है तथा शीघ्र होने वाली आगामी बैठक में अग्रिम कार्यक्रमों के सन्दर्भ
में चर्चा की जाएगी।
1947 में सोशल मीडिया इतना प्रभावी रहा होता तो देश के प्रधानमंत्री सरदार
बल्लभ भाई पटेल होते - दुष्यंत गौतम
चंडीगढ़ पुलिस के ख़िलाफ़ मनीषा गुलाटी को मिला ‘आप’ का महिला विंग
महिला प्रदर्शनकारियों के साथ पुरुष मुलाज़िमों ने की
बदसलूकी : राजविन्दर कौर थ्याड़ा
एमेच्योर कराटे एसोसिएशन चंडीगढ़ के चुनाव संपन्न
डॉ. विनोद कुमार चुने गए अध्यक्ष : रविंद्र तलवाड़ बने एसोसिएशन
के चेयरमैन
गर्भवती महिलाओं को अच्छे स्वास्थ्य व स्वच्छता के बारे जागरूक किया
मलोया स्थित सरकारी डिस्पेंसरी में डॉ. अमनदीप कंग व डॉ. नागपाल ने पौधरोपण अभियान भी चलाया
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चण्डीगढ़
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत मलोया
स्थित सरकारी डिस्पेंसरी में चण्डीगढ़ प्रशासन के स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की निदेशक
डॉ. अमनदीप कंग, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. नागपाल, डिप्टी मेडिकल
सुपरिंटेंडेंट डॉ. परमजीत सिंह व डिस्पेंसरी के प्रभारी डॉ. अभिषेक कपिला ने
गर्भवती महिलाओं को अच्छे स्वास्थ्य व स्वच्छता के बारे जागरूक किया। बाद में इन सभी अधिकारियों ने डिस्पेंसरी में पौधरोपण
अभियान भी चलाया जिसके तहत यहां औषधीय पौधे रोपे गए।