24वें वार्षिक रोटरी दर्शन दरवेश मेमोरियल ब्लड डोनेशन कैंप में 75 यूनिट्स ब्लड हुआ एकत्र,
"अराउंड द वर्ल्ड इन 80 डेज़ " का टैगोर थियेटर में मंचन
लंदन का मनमोहक दृश्य, जापान का आकर्षित दृश्य, मिस्त्र के प्राचीन रहस्य, भारत के रंगारंग
कार्यक्रम और अमेरिका का कार्निवल रहे आकर्षण के केंद्र
भवन विद्यालय न्यू चंडीगढ़ ने अपना दूसरा " वार्षिक अभिभावक दिवस"
मनाया
बुटेरला में लगाये लंगर में मेयर तथा पूर्व डिप्टी मेयर ने भी लंगर बरताने की सेवा निभाई
ऐसे प्रयासों से युवा पीढ़ी को अपने सिख
इतिहास से जुड़े रहने की प्रेरणा मिलती है : हरदीप बुटेरला
चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज किए कई मामले और आरोपी किए गिरफ्तार
विनय कुमार
चंडीगढ़
एनडीपीएस एक्ट के तहत एक को किया गया गिरफ्तार
चंडीगढ़ पुलिस की अपराध शाखा ने मोहम्मद इम्तियाज उम्र-37
वर्ष निवासी # 641, गांव बुड़ैल,
सेक्टर-45 चंडीगढ़ को गिरफ्तार जिससे सेक्टर-52 ग्राम कजहेड़ी चंडीगढ़
उसके कब्जे से 54.13 ग्राम एम्फेटामाइन (आईसीई) बरामद किया गया। पीएस-36, चंडीगढ़ में मामला एफआईआर नंबर 476, धारा 22
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले को दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही
है l
अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही
चंडीगढ़ पुलिस ने डीएमसी शीतला माता मंदिर, के पास से डीएमसी, निवासी एक महिला उम्र 50 वर्ष को
गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 48 क्वार्टर देशी शराब बरामद किए है । पीएस-मलोया,
चंडीगढ़ में मामला एफआईआर नंबर 138 धारा 61-1-14 एक्साइज एक्ट के
तहत मामले को दर्ज कर लिया गया है। बाद में महिला को जमानत मिल गई। पुलिस इस मामले
में आगे जांच कर रही हैl
चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार
नागेंद्र ठाकुर निवासी # 1406,
इंदिरा कॉलोनी, मनीमाजरा चंडीगढ़ ने रिपोर्ट
दी कि रणबीर सिंह निवासी गांव रामगढ़ सरकार, जिला लुधियाना
(पंजाब) (उम्र-20 वर्ष) जिसने सार्वजनिक शौचालय, ग्रेन
मार्केट, सेक्टर 26 चंडीगढ़ से शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन
चुरा लिया है । पीएस-26, चंडीगढ़ में मामला एफआईआर नंबर 153 धारा
380, 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले
में कथित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया हैl वहीं दूसरी और
सतीश आर्य निवासी #1027, सेक्टर 46-बी,
चंडीगढ़ ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात व्यक्ति शिकायतकर्ता से 1 लाख रुपयों
से भरा बैग चोरी कर ले गया। साथ ही कार की आरसी नं. CH-01BZ-1799, जो की सेक्टर 47-डी. SCF नंबर 51, सेक्टर के सामने खड़ी थी बाद में, आरोपी विपिन कुमार निवासी # 3264, सेक्टर 47-डी, को पीएस -31 चंडीगढ़ में एफआईआर
संख्या 208 धारा 379, 411 आईपीसी के तहत दर्जकर लिया गया है
आरोपी को को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे पुलिस इस मामले की जांच कर
रही हैl
दुर्घटना
गुरिंदर सिंह निवासी बूथ नंबर 160, मोटर मार्केट, सेक्टर 48 चंडीगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई
है की सुदेश भारद्वाज निवासी # 32-ए, ओम
एन्क्लेव, मुंडी खरार, मोहाली (पंजाब),
उम्र- 51 वर्ष एक्सयूवी कार नंबर का ड्राइवर है। जिसने शिकायतकर्ता
के बूथ के सामने विकास नामक व्यक्ति को टक्कर मार दी । जिसपर पीएस-49, चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 85, धारा 279, 304-ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। बाद में घायल विकास को
जीएमसीएच-32 में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत
घोषित कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में जमानत पर छूट गया। आगे
पुलिस मामले की जांच कर रही हैl
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर नुक्कड़ नाटक जागो ग्राहक जागो का मंचन
विनय कुमार
चंडीगढ़
खाद्य एवं आपूर्ति और उपभोक्ता मामले और कानूनी मेट्रोलॉजी
विभाग, यूटी चंडीगढ़ के सहयोग से थिएटर आर्ट्स
चंडीगढ़ प्रस्तुत करते है। नुक्कड़ नाटक जागो ग्राहक जागो । यह नाटक सैक्टर 17 प्लाजा चंडीगढ़ में दिनांक 26 दिसंबर
2023 को 1:00 बजे किया गया । इस नाटक को करने का उद्देश्य उपभोक्ताओं को ऑनलाइन
पेमेंट करने के बारे में जागरुक करना है इस नाटक को राजीव मेहता द्वारा लिखित एवं
निर्देशित किया गया। ऑनलाइन पेमेंट करते समय क्या करें और क्या ना करें। ऑनलाइन
पेमेंट को सुरक्षित करें तथा सुरक्षित रहे । तथा किसी भी दुकान से खरीदारी करते
समय इस बात का ध्यान रखें कि वस्तु की गुणवत्ता तथा उसका भार और मूल्य जांचें और वस्तु का पक्का बिल अवश्य लें। सस्ते
मूल्य के चक्कर में कहीं आप धोखे का शिकार ना हो जाए। दर्शकों को बताया गया की
खरीदारी करते समय आप दुकानदार से एमआरपी पर भी बहस कर सकते हैं और मूल्य कम करने
के लिए कह सकते हैं । आज के इस बदलते युग में ऑनलाइन पेमेंट करना या लेना हम सबके
लिए बहुत ही सुरक्षित विकल्प है इससे हम कई तरह की परेशानियों से बच सकते हैं। ऑनलाइन
पेमेंट करते हुए अपने पिन को गोपनीय रखें और अपना ओटीपी किसी से शेयर ना करें। तथा अपना पैन नंबर और
आधार नंबर भी किसी को ना बताएं। यदि किसी ऑनलाइन पेमेंट करते या लेते समय धोखे का शिकार हुए हैं तो तुरंत
अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन और साइबर सेल में शिकायत दर्ज करें। और सुरक्षित रहे ।
इस नाटक में भाग लेने वाले कलाकार राजीव मेहता योगेश अरोड़ा अवदेश कुमार सनी संधू
आशा सकलानी राहुल वर्मा आशीष रौतेला हरप्रीत सिंह कनव सनव संदीप रमेश भारद्वाज
बुटेरला में साहिबजादों की शहादत को समर्पित तीन दिवसीय लंगर शुरू
सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के
साहिबजादों की शहादत युगों-युगों तक युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगी:
डॉ. चीमा
चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज किए अपराधिक मामले
विनय कुमार
चंडीगढ़
चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार
देशराज निवासी #87 पीएच-1, बीडीसी सेक्टर-26 चंडीगढ़ ने आरोप लगाया कि आदिल और धर्मेंद्र निवासी अज्ञात हैं, जिन्होंने शिकायतकर्ता के ऑटो नंबर सीएच-04के-3274 की बैटरी चुरा ली। बाद में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीएस-26, चंडीगढ़ में मामला एफआईआर नंबर 152, धारा 379, 411, 34 आईपीसी दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी और ललित नारायण निवासी # 14 विकास नगर, मौली जागरां चंडीगढ़ ने रिपोर्ट दी है कि अज्ञात व्यक्ति ने प्लॉट नंबर 34 से एक बैग जिसमें एमएस बोल्ट (50 किलो प्रति बैग), जिंक धातु 100 किलो, 9 बैग जिसमें 360 किलो पीतल और 6 फेज़-2, उद्योगिकक्षेत्र से 4500 टुकड़े फ्लैंच चोरी कर ले गया है । मामले को पीएस-31, एफआईआर नंबर 207 धारा 380 आईपीसी के तहत दर्ज कर लिया है। आगे पुलिस मामले की जांच कर रही हैl
फर्जी पंजीकरण नंबर का उपयोग करने के आरोप में एक गिरफ्तार
चंडीगढ़ पुलिस ने करण कुमार निवासी #1979, बुड़ैल सेक्टर-45 चंडीगढ़ को खेड़ा मंदिर गांव के पास से गिरफ्तार किया है l जो एक फर्जी नंबर प्लेट CH-01BT-7531 लगा कर एक्टिव का उपयोग कर रहा था, जिसका असली नंबर CH-01BF-7961 है, जो सरकारी स्कूल, सेक्टर-45 चंडीगढ़ के पास से चोरी हो गया था। इस संबंध में पीएस-17, चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 197, धारा 473, 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे पुलिस मामलेकी जांच कर रही हैl
हत्या
धनास, चंडीगढ़ की रहने वाली एक महिला की शिकायत पर
पीएस-सारंगपुर, चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 122, धारा 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसने
आरोप लगाया है कि जसपाल सिंह उर्फ भूरा निवासी
# 130 गांव धनास चंडीगढ़, जिन्होंने अमरजीत सिंह उर्फ गोगा निवासी
पर हमला किया था। पीड़ित अमरजीत सिंह उर्फ गोगा के
सिर में चोट लगी, जिसे उठाकर पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया,
जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में, इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे दौरे पड़ गए और
जीएच-16, चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया। आगे पुलिस इस मामले
की जांच कर रही हैl
दुर्घटना
दीपक कुमार निवासी #1234,
सेक्टर-43बी चंडीगढ़ के बयान पर पीएस-36, चंडीगढ़
में एफआईआर संख्या 473, धारा 279, 337
आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिन्होंने आरोप लगाया
है कि अज्ञात कार चालक ने सेक्टर-43, चंडीगढ़ निवासी एक पैदल
यात्री महिला को टक्कर मारने के बाद तेजी से भाग गया। घायल हुई पीड़िता के उपचार के
लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । आगे पुलिस मामले की जांच कर रही हैl
पौड़ी-गढ़वाल एकता मंच के शपथ ग्रहण समारोह में भजन गायक जगमोहन रावत चाँदकोटिया ने समां बांधा
विनय कुमार
चण्डीगढ़
पौड़ी-गढ़वाल एकता मंच, चण्डीगढ़ के शपथ ग्रहण समारोह में "एक शाम
ईष्ट देवों के नाम " का आयोजन गढ़वाल भवन सेक्टर -29 में
हुआ। शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ हुई जिसमें
युवा गायक जगमोहन रावत चाँदकोटिया के मनमोहक भजनों ने समां बांध दिया। उनकी टीम ने
एक से बढ़कर एक मनमोहक भजनों के साथ आये हुए भक्तों का मन मोहा। सलाहकार महेंद्र
सिंह रावत ने बताया कि युवा गायक ने सुन्दर भजन गणेश पैली त्वेथेई मनोला, बीर मा कू बीर हनुमान महाबली, लगी तेरु मंडाण
आदि गाए। इस बीच
पौड़ी गढ़वाल एकता मंच की नवगठित कार्यकारिणी ने गढ़वाल सभा के प्रधान विक्रम बिष्ट
की अगवाई में शपथ ग्रहण किया। मंच के मंच के प्रधान पदमेन्द्र सिंह रावत व
महासचिव बलवंत रावत ने कहा भजन संध्या के उपरांत सभी भक्तों को प्रसाद तथा भंडारा
वितरित किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. संदीप संधू ,दीपक बलूनी, अनिल दूबे,
अनुराग वर्मा, जीतेन्द्र कुमार, पार्षद गरुबक्श रावत, पूर्व पार्षद शक्ति प्रकाश
देवशाली, हरदीप सिंह, भूपेंद्र शर्मा,
मंच की समस्त कार्यकारणी व ट्राइसिटी की समस्त संस्थाएं, रामलीला कमेटियां एवं कीर्तन मंडलियां मौजूद रही।
कॉल
ड्रॉप, नेटवर्क समस्या और टॉवर रेडिएशन की समस्याओं पर
हुई चर्चा
ट्राई
के सहयोग से सीएजी ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर किया विशेष सत्र आयोजित
प्रशासन के फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने सीआईएचएम के साथ मिलकर “चण्डीगढ़ स्कूल्स मिलेट मिशन” कैम्पेन किया तैयार
सुशासन दिवस के रूप में मनाई पूर्व प्रधान
अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती
प्रदेश कार्यालय में मनाया सुशासन दिवस प्रशासन
के पूर्व वित्त सचिव संजय कुमार आईएएस रहे मुख्य वक्ता
शहीदी सप्ताह के उपलक्ष्य में लगाए गए रक्तदान शिविर में 60 ने दिया खून
रक्तदान से बड़ा पुण्य
कार्य और नहीं हो सकता : डॉ. संदीप संधू
डंपिंग ग्राउंड बारे मेयर ने सरेआम झूठ बोला : दयाल कृष्ण
वहां कचरे का तीसरा पर्वत भी बनकर तैयार हो गया है और मेयर चुनावी
जुमले छोड़ रहें हैं
स्कूल में मनाया गया क्रिसमस उत्सव
विनय कुमार
चंडीगढ़
पीएमएल एसडी पब्लिक स्कूल सेक्टर में 32 चंडीगढ़ में प्रतिभा
खोज प्रतियोगिता का आयोजन कर क्रिसमस डे को मनाया गयाl टैलेंट हंट एक ऐसा कार्यक्रम है जो छात्रों को किसी भी क्षेत्र में अपनी
छिपी हुई प्रतिभा का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक मंच देता हैl । यह छात्रों को उनकी छिपी हुई क्षमताएं दिखाने में मदद करता है और उन्हें
आगे आने के लिए प्रेरित करता हैl । प्राइमरी विंग के बच्चों
ने नृत्य “पंखुड़ियाँ” साथ ही ड्राइंग, वाद्ययंत्र बजाना,
बीट बॉक्सिंग और योग प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ।
बच्चों ने सांता क्लॉज़ के लाल और सफेद रंगों में कपड़े पहने थे । प्राचार्या
सुश्री मोनिका शर्मा ने दी विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए । इस पर
उन्हें मिठाइयां बांटी गईंl आज का दिन मौज-मस्ती भरा दिन था।
धनवंतरी
नगर में अयोध्या से आए पूजित कलशों का वितरण का कार्य संपन्न
धनवंतरी
नगर के अंतर्गत सेक्टर 46, 47, 48, 49, 31, 32 और
फ़ैदा के मंदिरों में कलश स्थापित
क्रिसमस व नए साल पर लगा पुराने कपड़ों व खिलौनों का लंगर
100 से अधिक जरूरतमंद बच्चों के लिये सही
मायनों में हुई क्रिसमस
चार साहिबजादों की छोटी उम्र में शहीदी के सबक बहुत बड़े हैं : डॉ. संदीप संधू
चण्डीगढ़ विकास समिति द्वारा चार
साहिबजादों की शहीदी, भारत रत्न वाजपेई और
पंडित मालवीय को समर्पित अभियान की घोषणा
फ्लेवर्स आफ पंजाब सीजन 2 में मुख्य अतिथि पंजाब विधानसभा डिप्टी स्पीकर जय किशन रोडी से एमके भाटिया को मिला मोस्ट प्रॉमिसिंग एंटरप्रेन्योर अवार्ड
चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज किए कई मामले
चोरी
राकेश निवासी # 414,
फेस 2, राम दरबार, चंडीगढ़
ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात व्यक्ति ने 18 तारीख को प्लॉट नंबर 10, राम दरबार, चंडीगढ़ के सामने से शिकायतकर्ता का ऑटो
(छोटा हाथी) नंबर CH-01TA-7660 को चुरा
ले गया है । मामले को पीएस-31, चंडीगढ़ में एफआईआर संख्या
206 धारा 379 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया है। आगे
पुलिस मामले की जांच कर रही हैl
बेईमानी करन
जतेंदर पाल सिंह निवासी #217,
सेक्टर-45-ए, चंडीगढ़ ने मामला दर्ज करवाया है
की राकेश वर्मा 53 वर्षीय निवासी #30, सुभाष
नगर, मनीमाजरा, चंडीगढ़ जिसने
शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपये और ब्लैंक चेक लिया है । मामले को पीएस-34, चंडीगढ़ में एफआईआर संख्या 209, धारा 406, आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है l विन दूसरी और
सिविल जज जेआर पुनीत मोहिनिया डिवीजन, जिला न्यायालय
सेक्टर-43 की शिकायत पर पीएस-36, चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर
467, धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत
मामला दर्ज किया गया है। जिन्होंने रिपोर्ट दी कि गुरिंदर सिंह निवासी
गांव-बल्याली, एसएएस नगर, पंजाब।
(उम्र-25 वर्ष) जिसने जमाबंदी का फर्जी दस्तावेज तैयार किया। आगे पुलिस ने मामले
की जांच सुरु कर दी हैl
विनय कुमार : चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित, सेक्टर - 38 चंडीगढ़, रानी लक्ष्मी बाई महिला भवन में 'विश्व बाल दिवस-2023' पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सीसीपीसीआर) द्वारा एक महीने तक चलने वाले उत्सव के समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए।
नई वंदे भारत एक्सप्रेस को जालंधर में स्टॉपेज दिलवाने के लिए रेल मंत्री से मिले सांसद सुशील रिंकू
कहा, प्रदेश की प्रमुख औद्योगिक नगरी व एनआरआई हब को
मिलना ही चाहिए स्टोपेज
सुनील दत्त पंत बने उत्तराखंड भातृ संगठन, दरिया के प्रधान
24 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
मनु भसीन पीएम विश्वकर्मा योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु कमेटी के डोमेन एक्सपर्ट नियुक्त
विनय कुमार
चण्डीगढ़
वरिष्ठ भाजपा नेता मनु भसीन समेत तीन
लोगों को चण्डीगढ़ में पीएम विश्वकर्मा योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु
डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेंटशन कमेटी के डोमेन एक्सपर्ट नियुक्त किये गए हैं। अन्य दो
सदस्य नरेश पांचाल व सतिंदर सिंह सिद्धू हैं। इनकी नियुक्ति पीएम विश्वकर्मा
डिवीज़न, विकास आयुक्त कार्यालय, एमएसएमई मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा गठित नेशनल
स्टीयरिंग कमेटी द्वारा की गई है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
अपने जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को पीएम विश्वकर्मा योजना
की शुरुआत की थी। अगर कोई अपना व्यापार शुरू करना चाहे, तो
उसे सरकार की इस योजना के तहत 3 लाख रुपये तक का लोन मिल
सकता है। इस योजना के तहत बिना किसी गारंटी के सिर्फ 5 फीसदी
की ब्याज दर पर मिलेगा। क्या है विश्वकर्मा योजना? विश्वकर्मा योजना के तहत सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल रखने वाले कारीगरों को कई फायदे दिए
जाएंगे। सरकार ने इस योजना में 18 पारंपरिक कौशल वाले
व्यवसायों को शामिल किया है। इससे देशभर में मौजूद ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के
कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता मिलेगी।
चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज किए कई मामले और की गिरफ्तारी
विनय कुमार
चंडीगढ़
अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही
चंडीगढ़ पुलिस ने उम्र-39 वर्षीय संजीव कुमार उर्फ संजू निवासी
# गग्गल, धीरा, जिला. कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) विलेज से सेक्टर-37, के
पार्क के पास महिंद्रा पिकअप नंबर पीबी-65एके-3236 में लोड की गई 156 बोतलें विंड
डिफीनेट ब्रांड बरामद की गईं हैं जो की पीएस-39, चंडीगढ़ में
मामला एफआईआर नंबर 194, धारा 61-1-14 एक्साइज एक्ट दर्ज किया
गया है। बाद में उन्हें जमानत मिल गई । आगे मामले की जांच जारी है.
जुए के
खिलाफ कार्रवाई
चंडीगढ़ पुलिस ने उम्र-27 वर्षीय समीर निवासी #2521/2, इंदिरा कॉलोनी मनीमाजरा और उम्र-28 वर्षीय अजय
निवासी #97, एनआईसी इंदिरा कॉलोनी
चंडीगढ़, 30 साल के सुमित निवासी #2228 एनआईसी मनीमाजरा
चंडीगढ़ और रविंदर पुत्र धरमीर निवासी # A-174 HMT कॉलोनी पिंजौर जिला पंचकुला हरियाणा उम्र 35 साल को जुआ खेलते समय NIC
मनीमाजरा पार्क से उनके कब्जे से 5880/- रुपये नकद बरामद हुए। इस
संबंध में पीएस-आईटी पार्क, चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 95,
धारा 13ए-3-67 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बाद में
उन्हें जमानत मिल गयी. आगे मामले की जांच जारी है.
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप
में पांच गिरफ्तार
चंडीगढ़ पुलिस ने उम्र 21 वर्षीय राहुल निवासी #1591/सी, ईडब्ल्यूएस धनास चड्ढा जोकी एससीओ नंबर 4, सेक्टर-20सी,
चंडीगढ़ के पीछे से उपद्रव मचा रहा था। पीएस-19, चंडीगढ़
में मामला एफआईआर नंबर 103 धारा 68-1(बी) पंजाब पुलिस एक्ट और 510 आईपीसी दर्ज किया
गयाl 23 वर्षीय निखिल शर्मा निवासी गांव को
गिरफ्तार कर लिया । हरिके पत्तन, द. पट्टी, जिला. तरनतारन (पंजाब)l सुखनूर रंधावा निवासी #50
कनाल कॉलोनी अमृतसर (पंजाब) उम्र-23 वर्ष, वाइन शॉप
सेक्टर-18 के पास उपद्रव कर रहे थे। एफआईआर नंबर 104 धारा 68-1 (बी) पंजाब पुलिस अधिनियम
और 510 आईपीसी दर्ज किया गया है। l उम्र 22 वर्ष भरत डोकास
निवासी एफ-12 मध्यम पुरम नई दिल्लीl उम्र-22 वर्ष हरनूर सिंह
निवासी गांव बड़बर, जिला. बरनाला पंजाब जब वे शराब पी रहे थे
और तवा चिकन सेक्टर-18डी के पीछे से उपद्रव मचाया। एफआईआर नंबर 105 यू/एस 68-1(बी)
पंजाब पुलिस एक्ट और 510 आईपीसी दर्ज किया गया है। बाद में इन सभी को जमानत मिल गई।
आगे इन मामले की पुलिस जांच कर रही है.
बेईमानी करना
राहुल यादव निवासी #254 गांव बहलाना
चंडीगढ़ ने बताया की शिकायतकर्ता से ऑनलाइन कार्य प्रदान करने के लिए UPI लेनदेन द्वारा 35,29,500/- का रुपये
की धोखाधड़ी करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर नंबर 122, धारा 419, 420, 467, 468, 120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
राय सिंह चौहान निवासी # 56,
सेक्टर-51ए चंडीगढ़ ने शिकायत दर्ज करवाई है की किसी अज्ञात व्यक्ति
ने 1,80,000/- रुपये की ऑनलाइन लेनदेन
के माध्यम से धोखाधड़ी की है । पीएस-साइबर क्राइम, चंडीगढ़
में एफआईआर नंबर 123, धारा 419, 420,120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सेवानिवृत्त कर्नल विजयपाल सिंह नरूला निवासी #1077, सेक्टर-36सी चंडीगढ़ ने अज्ञात व्यक्ति के
खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है जिसने दमन में रिसॉर्ट बुक करने के लिए ऑनलाइन लेनदेन
के माध्यम के ज़रीए शिकायतकर्ता से 85,000/- रु. रुपये की
धोखाधड़ी की है मामला एफआईआर नंबर 124, धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी आईपीसी के तहत दर्ज किया गया है।
नज्जर सिंह निवासी गांव वारेहे जिला मोगा पंजाब ने शिकायत दर्ज
करवाई है की एक महिला और अन्य ने एससीओ नंबर 130-131, सेक्टर-8 मध्यमार्ग चंडीगढ़ जिन्होंने उन्हें कनाडा का वीजा दिलाने के लिए
शिकायतकर्ता से 8 लाख की धोखाधड़ी की थी। शिकायत के तहत पीएस-03, चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 98, धारा 420,120बी आईपीसी मामला दर्ज किया गया है।
मदन कुमार निवासी गांव की शिकायत पर पीएस-03, चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 99, यू/एस 420,120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। गंगसर जैतो जिला. जसविंदर
सिंह और अन्य निवासी एससीओ नंबर 169-170, सेक्टर-8सी
एम/मार्ग चंडीगढ़ के खिलाफ फरीदकोट पंजाब, जिन्होंने
शिकायतकर्ता से 60,000/- रुपये लिए और दुबई का फर्जी वीजा
प्रदान किया। आगे पुलिस की मामले की जांच जारी है.
गुरविंदर सिंह निवासी पुना, पीओ- सोनाली, जिला ऊना (हिमाचल प्रदेश) गांव ने रेफोर्ड इमिग्रेशन सर्विस एससीओ नंबर 60-62 चौथी मंजिल, सेक्टर-17सी चंडीगढ़ के मालिक नितीश चौहान और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिन्होंने ओमान का वीजा दिलाने के लिए शिकायतकर्ता से 1.20 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। शिकायत को पीएस-17, चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 192, धारा 406, 420,120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीँ दूसरी और अर्जुन सिंह निवासी अन्नोकोट, जिला. गुरदासपुर (पंजाब) गांव और अन्य साहिल सिंह निवासी ने एलन एक्सप्रेस एससीओ नंबर 85-86 सेक्टर-17डी चंडीगढ़ और अन्य के खिलाफ शिकायतकर्ताओं को विदेश भेजने के लिए 1.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत पर पीएस-17, चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 193, धारा 406, 420,120बी आईपीसी और 24 इमिग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गया प्रसाद यादव निवासी # 710 गांव किशनगढ़ चंडीगढ़ ने राजेश अग्रवाल, संजीव बिंदल और पायल बिंदल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है की शिकायतकर्ता को डेराबस्सी, जिला मोहाली, पंजाब में एक प्लॉट खरीदने के लिए 16,20,000/- रुपये में धोखा दिया है पीएस-आईटी पार्क, चंडीगढ़ में एफआईआर संख्या 96, धारा 420,120 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जयबीर सिंह ए.डीजे, यूटी
चंडीगढ़ ने आरोपी महिला शबनम के लिए फर्जी जमानत देने के लिए चंडीगढ़ निवासी महिला
के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ए.डीजे, के आदेश पर पीएस-36,
चंडीगढ़ में मामला एफआईआर नंबर 460, धारा 420,
467, 468, 471, 120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। बाद में आरोपी महिला को
गिरफ्तार कर लिया गयाl
सेवानिवृत्त कर्नल सोनिंदर सिंह निवासी # 1599 सेक्टर-33/डी, चंडीगढ़ ने पूर्व सेना अधिकारी लक्ष्मी
नारायण शुक्ला निवासी फ्लैट नंबर 301, 401, तीसरी और चौथी
मंजिल श्री साईं अपार्टमेंट डी-28 शाम नगर, कानपुर, यूपी और
अमरजीत सिंह शाही (फर्म के मालिक अर्थात् एम/एस मनी मैटर वित्तीय सलाहकार कार्यालय,
प्लॉट नंबर 310, तीसरी मंजिल पीएच-9 आई/एरिया,
मोहाली) निवासी # 2274 गोल्डन एन्क्लेव
सेक्टर-49/सी चौधरी जिसने शिकायतकर्ताओं से 8 से 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के खिलाफ
की गई शिकायत पर पीएस-49, चंडीगढ़ में मामला एफआईआर नंबर 83,
धारा 406, 420, 467,
468, 471, 120-बी आईपीसी
दर्ज किया गया है।
अशोक रोहिला निवासी # 2553,
सेक्टर 23-डी, चंडीगढ़ ने आरोप लगाया है की गौरव
शुक्ला निवासी ग्राम सारंगपुर चंडीगढ़ (उम्र-31 वर्ष) जिसने शिकायतकर्ता को गलत
आरटीपीसीआर कोविड परीक्षण रिपोर्ट प्रदान की थी, के खिलाफ पीएस -34, चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 205, धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी आईपीसी दर्ज किया गया है।
चोरी
प्रदीप यादव निवासी # 606,
स्मॉल फ्लैट्स धनास चंडीगढ़ ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात व्यक्ति ने रात
को मस्जिद ग्राउंड ईडब्ल्यूएस धनास चंडीगढ़ से शिकायतकर्ता की महिंद्रा पिकअप नंबर
सीएच-03एम-3093 चुरा ली है। पीएस-सारंगपुर, चंडीगढ़ में
मामला एफआईआर नंबर 120 धारा 379 आईपीसी दर्ज किया गया है।
पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही हैl