चार पेटेंट हासिल कर चुके चंडीगढ़ के इंजीनियर डॉ.
हरजिंदर सिंह चीमा को मिला इनोवेशन एक्सीलेंस अवार्ड
कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा नहीं, पदो से इस्तीफा: नसीब जाखड़
मनीष तिवारी से कोई नाराजगी नहीं लेकिन लक्की से नाराजगी है हाई कमान का फैसला मंजूर: नसीब जाखड़
Chandigarh Police Registered Many Cases
Action
against illicit liquor
Chandigarh Police arrested Rakesh
R/o # 322-C, Part 2, Mauli Jagran, Chandigarh, Age 23 Years and Khushi Ram R/o
# 127, Milk Colony, Dhanas, Chandigarh, Age 37 Years and recovered 96 quarters
of whisky and 48 halves of whisky from their possession near Market,
Sector-18C, Chandigarh on 08.04.2024. A case FIR No. 23, U/S 61-1-14 Excise Act
has been registered in PS-19, Chandigarh. Later, they were released on bail.
Investigation of the case is in progress.
Two
persons arrested for consuming liquor at public place
Chandigarh Police arrested Anil
Kumar R/o BDC, Sector 26, Chandigarh Age-46 years, while consuming liquor and
creating nuisance at public place near Wine Shop, Grain Market, Sector-26,
Chandigarh on 08-04-2024. A case FIR No. 32, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007
& 510 IPC registered in PS-26, Chandigarh. He was later bailed out.
Investigation of the case is in progress.
Chandigarh Police arrested Vijay
Kumar R/o BDC, Sector 26, Chandigarh Age-43 years, while consuming liquor and
creating nuisance at public place near Plot No. 29, TPT Area, Sector-26,
Chandigarh on 08-04-2024. A case FIR No. 33, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007
& 510 IPC registered in PS-26, Chandigarh. He was later bailed out.
Investigation of the case is in progress.
Cheating
A case FIR No. 29, U/S 419, 420,
467, 468, 471, 120-B IPC has been registered in PS-Cyber Crime, Chandigarh on
the complaint of a lady resident of Sector-44, Chandigarh who reported that
unknown person sent a link through message on her mobile phone on 05.04.2024,
regarding redeem of reward points expiring soon on her SBI account. After
clicking on link total Rs. 49,500/- debited from her account in two
transactions. Investigation of the case is in progress.
Assault/Attempt
to Murder
A case FIR No. 51, U/S 323, 307,
34 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of a lady
resident of Khudda-Ali-Sher, Chandigarh who alleged that persons namely Kalyan
Singh, Nirmal Singh and Balkar Singh all R/o # 540, Village Khudda-Ali-Sher,
Chandigarh attacked upon complainant and her family members with sticks/axe
near # 540, Village Khudda-Ali-Sher, Chandigarh on 06.04.2024. Complainant
sustained injuries and was admitted to GMSH-16, Chandigarh. Alleged persons
have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.
A case FIR No. 52, U/S 323, 325,
506, 34 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Kalyan
Singh R/o # 540, Khudda-Ali-Sher, Chandigarh who alleged that persons namely
Onkar Singh, Parminder Singh, Paramjit Singh and others all R/o Village
Khudda-Ali-Sher, Chandigarh attacked upon complainant and his family members
with sticks near his residence on 06.04.2024. Complainant sustained injuries
and was admitted to GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in
progress.
A case FIR No. 29, U/S 307, 341,
506, 147, 148, 149, 323, 120-B IPC has been registered in PS-Sarangpur,
Chandigarh on the complaint of Parvez R/o # 1854, EWS Colony, Dhanas,
Chandigarh who alleged that persons Anil, Rakesh, Aryan, Dalip and others attacked
upon complainant and his friends near # 1729, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh on
07.04.2024. Vicitim Salman R/o # 1281, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh sustained
injuries and admitted to GMSH-16, Chandigarh. Alleged persons namely Anil R/o #
1734-C, EWS Colony, Dhanas Chandigarh, Age 32 Years, Rakesh R/o # 1789, EWS
Colony, Dhanas Chandigarh, Age 20 Years, Dalip R/o # 1854, EWS Colony, Dhanas
Chandigarh, Age 19 years have been arrested in this case. Investigation of the
case is in progress.
A case FIR No. 30, U/S 323, 341,
506, 147, 148, 149, 120-B IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh
on the complaint of Anil R/o # 1734-C, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh who
alleged that persons namely Parvez, Sonu and Dheeraj and others attacked upon
complainant and his family members near # 1729, EWS Colony, Dhanas on
07.04.2024. Alleged persons namely Parvez R/o # 1854, EWS Colony, Dhanas,
Chandigarh, Age 27 Years, Sonu R/o # 375, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh,
Dheeraj R/o # 1264-A, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh, Age 19 Years have been
arrested in this case. Investigation of the case is in progress.
कांग्रेस पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सेक्टर 32 से अनेकों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा
ऐतिहासिक जीत के लिए चंडीगढ़ भाजपा का फोकस बूथों के सशक्तिकरण पर : अमित जिंदल
मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड लेकर घर घर दस्तक दें भाजपा
कार्यकर्ता-महासचिव अमित जिंदल
विपक्षी दलों के पास उनके कार्यकाल के रिपोर्ट कार्ड में दर्ज
है भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा : अमित जिंदल
रायपुर खुर्द में भाजपा ने किया बूथ सम्मेलन,प्रदेश
महामंत्री अमित जिंदल ने की अध्यक्षता
ग्लोबल फैशन लाइफस्टाइल और होम डेकोर एग्जीबिशन स्प्रिंग-एडिशन का आगाज शहर में
एग्जीबिशन में नवीनतम और ट्रेंडी स्प्रिंग-समर डिजाइनर
परिधान उपलब्ध हैं
एनजीओ सुविधाओं से वंचित महिलाओं द्वारा बनाए गए
हैंडीक्राफ्ट उत्पादों का प्रदर्शन कर रहा है
प्रदेश के हजारों निजी स्कूलों को बंद नहीं होने देंगे,दमनकारी नीतियों के खिलाफ करेंगे संघर्ष: डॉ. कुलभूषण शर्मा
अफसरों के मनमाने रवैये का खामियाजा निजी स्कूल संचालक
भोग रहे हैं: डॉ. शर्मा
प्रदेश के हजारों प्राइवेट स्कूलों को मिले इंसाफ, कोर्ट की शरण लेगी निसा
चण्डीगढ़ निवासी मुनीश्वर शर्मा बने एनएसयूआई के
राष्ट्रीय सचिव
विनय कुमार
चण्डीगढ़
चण्डीगढ़ निवासी युवा नेता मुनीश्वर शर्मा को भारतीय राष्ट्रीय
कांग्रेस के छात्र विंग संगठन एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव के रूप में नियुक्त किया
गया है। इसकी घोषणा एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की। इससे पहले एनएसयूआई
के राष्ट्रीय समन्वयक एवं हिमाचल प्रदेश एनएसयूआई के सह प्रभारी के रूप में
कार्यरत मुनीश्वर शर्मा के पास यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड
टेक्नोलॉजी, पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़ से
इंजीनियरिंग पासआउट हैं। उन्होंने पीयूसीएससी चुनावों में पार्टी की जीत में
महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुनीश्वर शर्मा ने इस नियुक्ति के लिए कांग्रेस अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और एआईसीसी महासचिव वेणु
गोपाल राय का आभार जताया। उन्होंने नवनिर्वाचित एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष
वरुण चौधरी और एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार को भी विशेष धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि मुनीश्वर शर्मा पंजाब, हिमाचल एवं चण्डीगढ़
क्षेत्र से एनएसयूआई की ओर से नियुक्त किये गए एकमात्र छात्र नेता हैं।
पीजीजीसी-11 की छात्राओं ने ब्यास नदी तट के कटाव से प्रेरित मानव विस्थापन और प्राकृतिक आपदा के प्रति संवेदनशीलता को लेकर सर्वेक्षण किया
आजाद प्रत्याशी प्रताप सिंह राणा उतरे लोकसभा चुनाव में
चण्डीगढ़ लोकसभा चुनाव की 20
सूत्रीय चुनावी संकल्प पत्र किया जारी
गोरिया मठ में मनाई गई गौर पूर्णिमा और
खेली फूलों की होली
विनय कुमारचंडीगढ़
श्री चैतन्य गोरिया मठ सेक्टर 20 चंडीगढ़ में भगवान
श्री चैतन्य महाप्रभु जी का जन्ममहोत्सव गौर पूर्णिमा एवं होली महोत्सव बहुत ही
उल्लास और धूमधाम से मनाया गया , गोरिया मठ मंदिर के प्रवक्ता जय प्रकाश
गुप्ता ने अपने वक्तव्य में बताया कि, गौर पूर्णिमा एवं होली
महोत्सव के उपलक्ष पर भक्तों में प्रातः काल से ही उमंग एवं जोश भरा हुआ था ,मंगल आरती के पश्चात प्रभात फेरी का आयोजन किया गया ,तत्पश्चात प्रातः काल से सायं काल तक भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी के
जीवन के बारे में कथा का आयोजन हुआ, गोरिया मठ के स्वामी
वामन जी महाराज जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए बताया कि, आज
ही के दिन बंगाल प्रांत के नवदीप धाम नामक स्थान पर गंगा के किनारे प्रेम अवतारी
भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी ने अवतार लिया ,द्वापर त्रेता
युग में भगवान ने दुष्टोंका का उद्धार करने के लिए शास्त्र अस्त्र का प्रयोग किया
था लेकिन कलयुग में भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी ने हरि नाम संकीर्तन को ही अपना
माध्यम बनाया, उन्होंने बताया कि केवल हरि नाम संकीर्तन करने
से ही जीवो के सब पाप नष्ट हो जाते हैं, आज जो संकीर्तन किया
जाता है, उसके जनक चैतन्य महाप्रभु जी ही थे, वृंदावन बरसाना नंदगांव गोकुल आदि यह सब समय अनुसार लुप्त हो चुके थे,
चैतन्य महाप्रभु जी ने ही इन लुप्त तीर्थ को खोज निकाला, साइन सायं काल में भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी के पंचामृत से अभिषेक
किया गया, उन्हें आकर्षक सुंदर पोशाक और आभूषण भेंट किए गए,
56 तरह के व्यंजनों का भोग लगाया गया ,पश्चात
भारी संख्या में उपस्थित भक्त जनों ने रंग बिरंगी फूलों की होली खेली ,नृत्य संकीर्तन कर आनंद प्राप्त किया, कार्यक्रम के
पश्चात उपस्थित लोगों को फलाहार प्रसाद वितरण किया गया
नाटक जागो ग्राहक जागो का मंचन कर विश्व रंगमंच दिवस समारोह मनाया गया
विनय कुमार
चंडीगढ़
विश्व रंगमंच दिवस समारोह के भव्य अवसर पर 27 मार्च 2024 को सेक्टर 17 प्लाजा चंडीगढ़ में नाटक जागो ग्राहक जागो का मंचन किया जाएगा। विश्व रंगमंच दिवस हर साल 27 मार्च को दुनिया भर में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के लिए दुनिया भर में कई थिएटर प्रदर्शन, अंतर्राष्ट्रीय समारोह और सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं। इस दिन एक अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच व्यक्तित्व रंगमंच संदेश देता है जिसे पूरी दुनिया में सुना और पढ़ा जाता है। चंडीगढ़ थिएटर आर्ट्स के कलाकार इस भव्य अवसर पर नाटक का मंचन करके पिछले 25 वर्षों से विश्व थिएटर दिवस मना रहे हैं। इस वर्ष हम 27 मार्च को दोपहर 1 बजे सेक्टर 17 प्लाजा चंडीगढ़ में जागो ग्राहक जागो नाटक का मंचन कर रहे हैं। नाटक जागो ग्राहक जागो एक हास्य व्यंग्य है जो इस बात पर आधारित है कि अपने उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जानकारी की कमी के कारण कैसे भोले-भाले ग्राहक दुकानदारों, थोक खुदरा विक्रेताओं और बड़ी विनिर्माण कंपनियों द्वारा ठगे जाते हैं और कैसे उनकी मेहनत की कमाई कभी-कभी बर्बाद हो जाती है जब वे इन निर्माताओं और कंपनियों के शिकार बन जाते हैं। नाटक एक संदेश के साथ समाप्त होता है कि ग्राहक द्वारा खरीदी गई प्रत्येक वस्तु का बिल देना हमारा अधिकार और दुकानदार का कर्तव्य है, और यदि संयोग से खरीदी गई वस्तु ठीक से काम नहीं करती है तो उसे बदलना या मरम्मत करवाना दुकानदार का कर्तव्य है। ट्राइसिटी के कई प्रसिद्ध कलाकार सर रमेश कुमार भारद्वाज, योगेश अरोड़ा, आशा सकलानी, सतपाल सिंह, मुनीश कपूर, अवदेश कुमार, राजीव मेहता, भूपिंदर सिंह संधू, राहुल वर्मा, आशीष सिंह, हरप्रीत सिंह, कनव सनव, अमित कुमार उक्त नाटक में भाग ले रहे हैं।
पूर्व छात्र किसी शिक्षण संस्थान के अतीत का प्रतिबिंब होते हैं : डॉ. आभा सुदर्शन
पीजीजीसी-46 की एनुअल एलुमनी मीट
आयोजित
श्रीमद् भगवद्गीता कथामृत एवं भविष्य मालिका शास्त्र वाचन में दूसरे दिन कलयुग के अंत के परिणाम पर चर्चा हुई
देश भगत विश्वविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक मीट संपन्न
पटियाला डीआईजी रेंज हरचरण सिंह भुल्लर ने शहीद भगत सिंह को
श्रद्धांजलि भेंट की
पंजाब यूनिवर्सिटी के
बेस्ट ऑल राउंडर स्टूडेंट सरताज सिंह को पंजाब के गवर्नर ने किया प्रशस्ति पत्र से
सम्मानित
होली के रंग बाला जी के संग ,25 मार्च शाम 5 बजे से सेक्टर 32 हनुमान मंदिर में
विनय कुमार
चंडीगढ़
श्री बालाजी प्रचार मंडल (रजि)चंडीगढ़ की ओर से हर वर्ष की
भांति इस बार भी अपना 15 वां वार्षिक महोत्सव होली के रंग बालाजी के संग बहुत ही धूमधाम के साथ
प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32ऐ चंडीगढ़ में मनाया जा
रहा है इसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री विशाल शैली जी
अपने भजनों से भक्तों को निहाल करेंगे, बालाजी के भक्तों के
लिए यहां पर भंडारे की व्यवस्था की गई है बालाजी प्रचार मंडल की ओर से सभी भक्तों
को निमंत्रण दिया जाता है कि आप होली के दिन दिनांक 25.03.2024 को शाम 5:00 बजे से लेकर प्रभु इच्छा तक इस भजन
संध्या में शामिल हो और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें इसमें फूलों की होली खेली
जाएगी और भक्तों को भजनों से निहाल किया जाएगा।
मलोया में गूंजे हर हर मोदी,घर घर मोदी और मैं हूं मोदी का परिवार, हम हैं मोदी का परिवार के नारे
निजी संपत्तियों से
हटाई गई नेम प्लेटें लगाने की शुरुआत अब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जितेंदरपाल मल्होत्रा
ने की
भाजपा की पदयात्रा में
वीरवार शाम हजारों की संख्या में शामिल हुए मलोया वासी
''कड़ी मेहनत का फल ज़रूर मिलता है, रिजल्ट के लिए आभारी महसूस कर रहा हूं'': उत्तम मित्तल (छात्र)
PEC के
उत्तम मित्तल 873 के GATE स्कोर के साथ
GATE 2024 में 29वीं रैंक हासिल की
कंप्यूटर
साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई) विभाग में बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र है उत्तम
मित्तल
अपने
मेंटर्स के नक़्श-ऐ-कदम पर चलते हुए वह पीजीआई और 3बीआरडी (भारतीय वायु सेना) के साथ 2 प्रोजेक्ट्स पर
कर रहा है विनय कुमार
हार के डर से बौखला कर, आखिर लोकतंत्र की हत्या करने की हद पर उतर ही आई बीजेपी!*दीपा दुबे
दम है तो ये चूहे-बिल्ली वाला खेल बंद कर, बराबरी
पर मुक़ाबला कीजिए मोदी जी! दीपा दुबे
सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर ग्रास रूट लेवल पर काम करना ही होगा : डॉ. मुरली मनोहर जोशी
क्रिड, चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित "समाज, पर्यावरण और विकासशील विकल्प : उभरते मुद्दे
और विकल्प" विषय पर तीन-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू
विनय कुमार
चण्डीगढ़
"समाज, पर्यावरण और विकासशील विकल्प : उभरते मुद्दे और
विकल्प" विषय पर एक तीन-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन सेंटर फॉर
रिसर्च इन रूरल एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (क्रिड), चण्डीगढ़
द्वारा किया जा रहा है जिसमें आज पूर्व केंद्रीय मंत्री
डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने ऑनलाइन अध्यक्षीय भाषण देते हुए चण्डीगढ़ में इस प्रकार के
आयोजन की प्रशंसा की व कहा कि पर्यावरण एवं सस्टेनेबल
डेवलपमेंट को लेकर ये
आयोजन तभी सफल होगा जब इस पर ग्रास रूट लेवल पर काम किया जाए। उन्होंने कहा कि ये मुद्दा सिर्फ भारत का
ही नहीं है बल्कि पूरे विश्व से जुड़ा हुआ है। ग्लोबल वार्मिंग अपने चरम तक पहुँचने को है, बर्फ से
हमेशा लकदक पहाड़ अब नंगे दिखने लगे हैं, समुन्द्र भी बुरी तरफ
से मानवों की जरूरतों को पूरा करते करते प्रदूषित हो रहे हैं। इसलिए भावी पीढ़ियों के सुरक्षित व निष्कंटक
जीवन के लिए जमीनी और युद्ध स्तर पर काम करना होगा। पंजाब स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन के चेयरमैन जस्टिस (से.नि.) संत
प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि हम जिस पर्यावरण में रहते हैं उसके लिए जिम्मेदार होने के महत्व को
ध्यान में रखते हुए सस्टेनेबल डेवलपमेंट की दिशा में अथक काम करना होगा। सस्टेनेबल
डेवलपमेंट का मूल विचार कल की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आज के लिए काम करना
है। पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के एडीशनल
सॉलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन ने भी सस्टेनेबल
डेवलपमेंट का महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह आने वाली पीढ़ियों की जरूरतों
से समझौता किए बिना वर्तमान पीढ़ियों की जरूरतों को पूरा करता है। सस्टेनेबल
डेवलपमेंट हमें अपने संसाधनों का सही तरीके से उपयोग करना सिखाता है। इस अवसर पर क्रिड के डायरेक्टर (कार्यकारी) डॉ. बिंदु
दुग्गल स्वागतकर्ता थे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मनोज
कुमार तेवतिया ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चण्डीगढ़ क्लाइमेट मीट (तीसरी
श्रृंखला) का हिस्सा हैl सम्मेलन का आयोजन भारतीय सामाजिक
विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर), नई दिल्ली, चण्डीगढ़ क्षेत्र नवाचार और ज्ञान समूह
(सीआरआईके), पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़,
राष्ट्रीय नगर विषयक अनुसंधान संस्थान (एनआईयूए), नई दिल्ली और पंजाब राज्य मानव अधिकार आयोग (पीएसएचआरसी) की वित्तीय
सहायता के साथ किया जा रहा है।
चण्डीगढ़ से पहली बार बने राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू को किया जाएगा सम्मानित
पेंडू
सुधार कमेटी, चण्डीगढ़ की तरफ से मलोया में सम्मान समारोह 22
मार्च को
इतिहास
में पहली बार किसी का चण्डीगढ़ से राज्यसभा मैंबर नियुक्त होना गर्व का विषय :
दीदार सिंह / कुलजीत सिंह
चंडीगढ़
चण्डीगढ़ से पहली बार राज्यसभा
सांसद बने सतनाम संधू के लिए सम्मान समारोह करवाया जा रहा है। ये आयोजन गुरु
द्रोणाचार्य स्टेडियम, मलोया में पेंडू सुधार कमेटी, चण्डीगढ़ की ओर से 22 मार्च को किया जा रहा है।
पेंडू सुधार कमेटी के प्रधान दीदार सिंह व चण्डीगढ़ नगर निगम के वरिष्ठ उप महापौर
कुलजीत सिंह ने जानकारी दी कि समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद व
चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने
कहा कि इतिहास में पहली बार केंद्र सरकार की ओर से किसी को चण्डीगढ़ से राज्यसभा
मैंबर नियुक्त किया गया है जोकि चण्डीगढ़ से वालों के लिए गर्व का विषय है।
उन्होंने कहा कि सतनाम सिंह संधू भी एक साधारण से किसान परिवार से संबंध रखते हैं।
इससे आसपास के गांव के लोगों में खुशी की लहर पाई जा रही है। समारोह के दौरान
पेंडू सुधार कमेटी व अन्य 15 गांव से कमेटी के सदस्य विशेष
तौर पर उपस्थित रहेंगे।
डिस्ट्रिक क्राइम सेल की टीम ने पकड़ी चंडीगढ़ में अफीम की खेती
अफीम मामले में दो लोग हुए गिरफ्तार, नर्सरी से पुलिस को मिले
725 अफीम के पौधे
पकड़ी गई अफीम का भार 20 किलो 570 ग्राम
है पूरा यकीन, लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में मतदान करेगी जनता-जितेंदरपाल मल्होत्रा
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने डा. बीआर अंबेडकर जिला में किया "मेरा बूथ, सबसे मजबूत" का शंखनाद
सीडीजीसी के तीन दिवसीय ''कौशल तत्परता''
प्री-प्लेसमेंट ट्रेनिंग 2024 का दूसरा दिन रहा
जोश और उत्साह से भरा