Friday, 31 May 2019
NT24 News : सैकर्ड साऊल्ज़ स्कूल का 16वां स्थापना दिवस......
सैकर्ड साऊल्ज़ स्कूल का 16वां स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों पेश किया नाटक
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
सैकर्ड साऊल्ज़ स्कूल द्वारा अपना 16वां स्थापना दिवस टैगोर थीऐटर में मनाया गया। इस दौरान छोटे बच्चों ने स्टेज
पर अपनी प्रतिभाओं का खूबसूरत प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन पेशकारियां पेश की। इस खूबसूरत
समागम के मुख्य मेहमान पूर्व आई ए एस व प्रसिद्ध लेखक विवेक अतरे थे। जबकि समारोह की
अध्यक्षता डायरैक्टर गुरपाल सिंह भट्टी द्वारा की गई। समागम की शुरूआत में स्कूल के
प्रिंसीपल मनबीर बराड़ द्वारा आए मेहमानों का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट
पेश करते हुए परिजनों को अपने बच्चों के बेहतरीन भविष्य के लिए उनके अंदर मजबूत भावना
तैयार करने की अपील की गई। इस के बाद विद्यार्थियों द्वारा एक के बाद एक खूबसूरत पेशकारी
दी गई। बच्चों द्वारा मौला व केसरी गीतों की बेहतरीन पेशकारी दर्शकों की तालियां बटोरती
नज़र आई। इसके बाद श्री बप्पा बनिक व श्री आरू एडविन द्वारा तैयार किए संगीत व गायकी
की कला का खूबसूरत प्रदर्शन किया जबकि समागम का मुख्य आकर्शन गुरिंद्रजीत द्वारा निर्देशत
किया व मार्क टेविन द्वारा लिखा अंगे्रजी हासर्स नाटक इज्ज ही डैड रहा। जिसने दर्शकों
को बहुत हसाया। एक के बाद एक प्रस्तुति विभिन्न रंगों के मोतियों को एक लड़ी में परोती
माला बनती नजर आई। मुख्य
मेहमान अतरे ने विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन दौरान पढ़ाई
के साथ साथ खेलों, कला व समाजिक कार्य न केवल
बच्चों के आत्मविश्वास में बढ़ावा करते हुए बल्कि विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभाओं
को ऊजागर करने का अवसर देते है जो उनकी प्रोफैश्नल जिंदगी में लाभदायक सिद्ध होता है। स्कूल के डायरैक्टर गुरपाल
सिंह भट्टी ने विद्यार्थियों की पेशकशों की प्रशंसा करते हुए सभी का धन्यावाद किया।
अंत में 2018-19
सैशन दौरान 12वीं कक्षा के विद्यार्थी कमलप्रीत
सिंह को बैस्ट सपोर्टस्मैन, रवजोत कौर को आल राऊडर व कुनाल
नंदा को सम्मानित किया गया। जबकि काक हाऊस को बैसट सदन के रूप में सम्मानित किया गया ।
NT24 News : नरेन्द्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण करने पर अवि भसीन दी बधाई.......
नरेन्द्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री
की शपथ ग्रहण करने पर अवि भसीन दी बधाई
एन टी 24
न्यूज़
विनय
कुमार
चंडीगढ़
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को असाधारण जीत
दिलाने वाले नरेन्द्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार पद
एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की । नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर भाजपा
चण्डीगढ़ के इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अवि भसीन ने प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी को बधाई प्रदान की और उनके साथ मंत्रि परिषद के 57 सदस्यों
जिनमें से 24 कैबिनेट मंत्रीयों और 33 राज्य
मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की उनको भी अवि भसीन ने बधाई प्रदान की । प्रकोष्ठ के संयोजक अवि भसीन ने कहा कि नरेन्द्र
मोदी के दौबारा देश के प्रधानमंत्री बनने पर जहाँ भाजपा के मंत्रियों व
कार्यकर्ताओं में उत्साह है वहीं देश की
जनता में भी खुशी की लहर दौड़ गई है । पिछले 5 वर्षों में
देश में जो विकास के कार्यों को गति प्रदान हुई उससे भी ज्यादा तेज गति से अगले 5
वर्षों में विकास के कार्य होंगे । उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री
नितिन गडकरी जिन्हें सडक़ परिवहन राजमार्ग मंत्री के साथ-साथ सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) का भी पदभार सौंपा गया । जिससे शहर के
व्यापारियों को बहुत ही खुशी हुई है । नितिन गडकरी पहले से ही व्यापारी वर्ग से
जुड़े हुए हैं उन्हें व्यापार में आ रही व्यापारियों की समस्याओं का भलीभांति से
अहसास होगा । उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में छोटे व मध्यम
व्यापारियों के लिए सरकार द्वारा ठोस कदम उठाये जायेंगे जिसका व्यापारी भाईयों को
भरपूर लाभ मिलेगा ।
NT24 News : बरसों बरस तक जमता रहा था चोरी और भ्रष्टाचार का कीचड़..............
बरसों बरस तक जमता रहा था चोरी और भ्रष्टाचार का कीचड़,आज
उस पर ढेरों कमल खिल चुके हैं : मंजू मल्होत्रा फूल
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
बरसों बरस तक जमता रहा था चोरी और भ्रष्टाचार का कीचड़, जिसने
पूरे भरतखंड को ढक लिया था । आज ढेरों कमल खिल चुके हैं और धन-धान्य की देवी मां
लक्ष्मी का विराजमान होना तय है। मां लक्ष्मी जिस फूल पर विराजमान होती है वह कमल
ही है। कीचड़ में खिलने के बाद भी अपने ऊपर गंदगी को हावी नहीं होने देता। उन्हीं
लोगों पर कृपा बरसती है जो अपने आप को निर्मल और पवित्र बनाए रखते हैं। नरेंद्र
दामोदरदास मोदी, एक बड़ा नाम, जो शून्य
से शिखर तक का सफर तय कर चुका है। कभी किसी ने शायद ही बचपन में एक बालक को चाय
बेचते देख यह सोचा होगा कि वह बालक एक दिन भारत के प्रधानमंत्री पद पर आसीन होगा
और दूसरी बार भी अपने दल को इतनी बड़ी जीत दिलाएगा। पूरी भारतीय जनता पार्टी के रथ
को लेकर चलना और दूसरी बार इतनी बड़ी जीत दिलाना कोई आसान काम नहीं है। कितने
वर्षों का तप होगा, मेहनत होगी, भक्ति
होगी, आस्था होगी, लगन होगी, प्रेम होगा, मातृभूमि के लिए तथा उसके बच्चों के लिए
कुछ करने का जज़्बा होगा। यूं ही नहीं इतनी शक्ति आती, यूं ही
नहीं इतना तेज चमकता। यूं ही नहीं देश के लिए, मातृभूमि तथा
उसके वीर सपूतों के लिए, गंगा मैया के लिए, काशी के लिए, शब्द तथा भाव जुबान और आंखों से
साथ-साथ निकलते जाते। यूं ही नहीं पूरे विश्व में कुंभ की भव्यता दिखती और हमारी
संस्कृति का विकास होता। लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयाग पहुंचकर महाकुंभ का
पुण्य पाते। यूं ही नहीं दुश्मन को उसके घर में घुस के मारने का फैसला लिया जाता।
कोई तो शक्ति होती है, कोई तो ताकत होगी, जो इतनी निडरता और आत्मविश्वास के साथ संघर्षपूर्ण रास्ते तय करते जाते
हैं। हिमालय में दो वर्षों तक कठिन तप कर साधु संगति से ज्ञान प्राप्त करना भी
इसका एक कारण है। एक बेहतरीन वक्ता और लेखक,
1950 में वडनगर गुजरात में बेहद साधारण परिवार में जन्म लिया। बहुत
ही छोटी आयु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सदस्यता ली और कई वर्षों तक संघ
प्रचारक रहे। 1988-89 में भारतीय जनता पार्टी की गुजरात इकाई
के महासचिव बनाए गए। इसके पश्चात भारतीय जनता पार्टी की ओर से कई राज्यों के
प्रभारी बनाए गए। 1995 में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय
सचिव और पाँच राज्यों का पार्टी प्रभारी बनाया गया। 1998 में
उन्हें संगठन का महासचिव बनाया गया। इस पद पर वह अक्टूबर 2001 तक रहे। 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने और
वाइब्रेंट गुजरात समिट आयोजित कर देश और विदेश के उद्योगपतियों को निवेश के लिए
आकर्षित किया। लगातार तीन बार गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने और राज्य में
मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने के बाद, पहली बार 2014 के लोकसभा चुनाव लड़े और भारी बहुमत से चुनाव जीतकर भारत के प्रधानमंत्री
बने। प्रधान मंत्री जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, मुद्रा बैंक योजना, कौशल विकास योजना, गरीब कल्याण योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,
जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास
योजना, जन औषधि योजना, स्वर्ण
मुद्रिकाकरण योजना, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री
कृषि सिंचाई योजना, श्रम योगी मानधन योजना आदि अन्य कई
योजनाओं तथा गायों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय कामधेनु आयोग बनाने का निर्णय
लेना। सभी योजनाएं केवल बनाई ही नहीं गई बल्कि बहुत अच्छे ढंग से लागू भी की गई। अभी 2019 में फिर जनता का पूरा समर्थन, पूरा प्रेम और विश्वास नरेंद्र मोदी पर बरसा है। भारी बहुमत से पूरी
पार्टी को जीताकर एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने ली
है। बहुत आगे देशवासियों को और देश को बढ़ाना है, नया भारत
बनाना है, ऐसा दृढ़ निश्चय हमेशा ही नजर आया है। शिवलिंग पर
पवित्र हाथों से, दृढ़ निश्चय मनसे जब जल चढ़ता है तब प्रभु
शिव भी प्रसन्न होकर उस जल को खुद में ग्रहण करते हुए धरती मां तक पहुंचाते हैं।
धरती के भीतर का ज्वालामुखी कुछ शांत हो गया है ऐसा
प्रतीत होता है। जो जलस्तर कम हो गया था वह शायद अब बढ़ जाएगा। पृथ्वी प्रलय से बच जाएगी, फिर से सोना उगने लगेगा।
भक्ति आस्था और विश्वास के साथ यह देश, पूरा देश आगे बढ़ेगा।
स्वर्णिम, स्वच्छ और हरे-भरे भारत का नया सुनहरा सूरज उगने
ही वाला है। लेखिका: मंजू मल्होत्रा फूल
Thursday, 30 May 2019
Wednesday, 29 May 2019
NT24 News : गोधूलि, गुरुवार को , 8वीं लग्न में गुरु के समय मोदी का शपथ ग्रहण...............
गोधूलि, गुरुवार को , 8वीं लग्न में गुरु के समय
मोदी का शपथ ग्रहण
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
30
मई की सायंकाल ही क्यों चुना गया शपथ ग्रहण का समय, इसके पीछे कई ज्योतिशीय कारण हैं।यों तो मोदी जी का हर कार्य 8 या 5 अंक वाले संयोग पर ही होता है परंतु इस
बार विवशताओं के कारण 26 मई को यह कार्य नहीं हो सका। 23
मई जिसका अंक 5 बनता है, को प्रचंड बहुमत के बाद वे दूसरी पारी खेलने के लिए तैयार हैं जिसमें
वे 30 मई, गुरुवार की सायं
गोधूलि मुहूर्त ,जो 7 बजकर 20
मिनट तक रहेगा और 8 अंक वाली बृश्चिक
लग्न 6 बजे से 8 बजकर 20 मिनट तक रहेगी, में प्रधानमंत्री पद की
औपचारिक शपथ लेंगे। यह शपथ बृश्चिक लग्न जो मोदी जी की अपनी लग्न भी है, और वर्तमान में इस में गुरु विराजमान हैं, एक
आयुष्मान योग और अपरा एकादशी वाले दिन शुभ समय में ली जा रही है। गुरुवार को 3
बजे दोपहर तक राहु काल है, 6 बजे तक
अशुभ चौघड़िया है। शुभ चौघड़िया 7 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। गोचर में बृश्चिक लग्न में वक्री गुरु, और पंचम में चंद्र पर दृष्टि विशेष शुभ योग दर्शा रहे हैं। परंतु दूसरे
भाव में शनि केतु और उसके ठीक सामने अष्टम भाव में राहु मंगल तथा
गंडमूल रेवती नक्षत्र बहुत चैलेंजिंग स्थितियां दिखा रही हैं। चूंकि इस समय भारत
और मोदी जी की कुंडली में चंद्रमा की दशा चल रही है जो नेता और देश के मध्य
अद्भुत समन्वय बनाकर अनुकूल योग बनाती हैं और सफलता पूर्वक नई नई योजनाओं का
चलन दर्शाती हैं । जबकि दूसरी ओर ,इस समय कांग्रेस और कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष दोनों की राहु की दशा
चल रही है जिसके कारण पार्टी में अभी अव्यवस्था का वातावरण रहेगा। 30 मई,2019 की सायं 7 बजे
की कुंडली संलग्न है।
Tuesday, 28 May 2019
NT24 Nws : नज़रें पुलकित है भविष्य के आईने में सपनों का भारत देखकर
नज़रें पुलकित है भविष्य के आईने में सपनों का भारत
देखकर
एंटी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
वह गरीब
जिसकी आंखों में मोदी के लिए विश्वास था कि अगर मोदी होगा तो मेरे पास भी दवाई
होगी, रोजगार
होगा, घर
होगा, स्कूल
होगा, पीने
का स्वच्छ पानी होगा, जीने का समान अधिकार होगा। वह मध्यमवर्गीय जिसके
दिल को यह भरोसा था कि उसे टैक्स में राहत तथा भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी। उसके
द्वारा दिए गए टैक्स का लाभ जनसुविधाओं के रूप में उस तक लौटकर आएगा। उसका दिया
हुआ टैक्स सिर्फ मुफ्त में सब्सिडी के नाम पर बांटा नहीं जाएगा। रोजगार में आगे
बढ़ने के अवसर मिलेंगे। स्त्रियों को सम्मान एवं सुरक्षा का माहौल मिलेगा तथा समान
अधिकार प्राप्त होंगे। समस्त भारतवासियों को तथा हर उस मां को जिसने देश की सीमा
पर आतंकवाद के कारण अपने सपूत को खोया, उसे विश्वास था कि आतंकवाद का समूल विनाश होगा। स्वर्णिम, हरा-भरा, स्वच्छ, खुशहाल, विकसित
भारत होगा। विश्व गुरु बनेगा, सोने की चिड़िया कहलाएगा। ऐसा विश्वास कि मोदी
होगा तो मुमकिन होगा। जो सब कुछ वर्षों से बिगड़ा पड़ा है सब ठीक हो जाएगा। जाति और
धर्म के नाम पर बंटवारा होना खत्म हो जाएगा। भक्ति, शक्ति और पूर्ण आस्था
के साथ सबका साथ, सबका विकास होगा । आज उन समस्त भारतवासियों के विश्वास की जीत हुई है। आज भविष्य
के आईने में वैसा ही खुशहाल भारत, नया भारत, मेरे सपनों का भारत नज़र
आता है। नज़रें पुलकित है भविष्य के आईने में ऐसी तस्वीर देखकर । समाजसेविका एवं लेखिका: मंजू मल्होत्रा फूल
NT24 News : टेक्नो स्मार्टफ़ोन का ब्रांड कैंपेन शाइन इन एनी लाइट लॉन्च
टेक्नो स्मार्टफ़ोन का
ब्रांड कैंपेन शाइन इन एनी लाइट लॉन्च
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
अमृतसर
स्मार्टफ़ोन ब्रांड, टेक्नो ने “शाइन
इन एनी लाइट”
के नाम से इस साल के लिए अपना पहला ब्रांड कैंपेन आरम्भ किया है
। इस विज्ञापन का लक्ष्य नये लांच किये गए
तीन-तीन रियर एआई कैमरों वाले कमोन आई4 स्मार्टफ़ोन को
ग्राहकों के लिए बाज़ार में स्थापित करना है जो इस बात में यकीन करते हैं कि
जि़ंदगी परफॉरमेंस का नाम है और हर हाल में शाइन करना चाहते हैं । इस एकीकृत मार्केटिंग कैंपेन में तीन
डाक्यूमेंट्री स्टाइल की फिल्मों की सीरीज शामिल है । इन
फिल्मों के किरदार हैं जो कूड़ा चुनने वाले से स्ट्रीट फोटोग्राफर बने विक्की रॉय, गंजे सिर वाली फैशन मॉडल तोशादा उमा और स्ट्रीट डांसर से कोरियोग्राफर
बनीं चांदनी श्रीवास्तव । क्रिएटिव
लैंड एशिया द्वारा संकल्पित और निर्मित इन तीनों में से प्रत्येक फिल्म में इन
व्यक्तियों की उपलब्धियों के माध्यम से शाइन इन एनी लाइट का भाव दिखलाया गया है जो
इस बात में यकीन करते हैं कि अन्धेरा चाहे जितना भी घना हो, जि़ंदगी अपने जुनून के साथ जीने और सपनों के पीछे भागने का नाम है हरेक
के भीतर एक विशिष्ट और असाधारण तत्व छिपा होता है, जो
अवसर मिलते ही प्रकट हो उठता है इसे टेक्नो के एनी लाइट कैमरा लेंस के माध्यम से
जाना जा सकता है और जिसकी चमक हर परिस्थिति में बनी रहती है l इसके चौतरफा मार्केटिंग कैंपेन में टीवीसीए
डिजिटल लोगों के लिए लम्बे फॉर्मेट की डाक्यूमेंट्री फिल्म, सोशल मीडिया कैंपेन और जन संपर्क गतिविधियाँ तथा पार्टनर आउटरीच प्रोग्राम
सम्मिलित हैं ।
NT24 News : दास्तान ए मीरी पीरी का दूसरा गीत “दो तलवारां” हुआ रिलीज़
3डी एनिमेटड फिल्म “दास्तान ए मीरी पीरी” का दूसरा गीत “दो तलवारां” हुआ रिलीज़
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
“दास्तान ए मीरी पीरी” फिल्म अपनी घोषणा से ही सुर्ख़ियों में रही है।
जिसका कारण है इसका कॉन्सेप्ट, जैसे कि पंजाबी फिल्म “दास्तान ए मीरी पीरी”
के नाम से ही पता लग
रहा है कि यह मीरी पीरी के इतिहास पर होगी। सन 1604
पर
आधारित यह फिल्म पांचवे सिख गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी को समर्पित है और कैसे छठे
गुरु हरगोबिंद साहिब जी ने मुगलों के अत्याचार के खिलाफ यह दो तलवारें मीरी जिसका प्रतीक
है संसारिक
(राजनीतिक) और पीरी जो आध्यात्मिक का प्रतीक
है धारण की। सिख धर्म के पाँचवे
गुरु श्री अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर छरमपीर प्रोडक्शंस और वाइट हिल स्टुडिओ
मिलकर गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी पर समर्पित एनिमेटिड फिल्म रिलीज़ करने को तैयार
हैं। हाल ही में इस फिल्म का दूसरा गीत हुआ रिलीज़, जिसका टाइटल है “दो तलवारां”। इस गीत को अपनी आवाज़ दी है मो. इरशाद ने और कुलजीत सिंह ने इसको संगीतबंद किया है। यह एनिमेटिड फिल्म विनोद
लानजेवर ने डायरेक्ट की है। यह कहानी गुरजोत सिंह आलूवालिया ने लिखी है जो इस फिल्म
के सह निर्देशक भी हैं। रिसरच को सम्पूर्ण डा. आई.एस. गोगोआनी ने किया है। इसका स्क्रीनप्ले सागर
कोटिकर और साहनी सिंह ने लिखा है। फिल्म का संगीत कुलजीत सिंह ने दिया है। बैकराउंड स्कोर अनामिक चौहान ने दिया है| ब्रूमहा स्टूडियो ने इस फिल्म की एनिमेशन की है। यह पूरा प्रोजेक्ट मेजर
सिंह संधू, दिलराज सिंह गिल, नवदीप
कौर गिल ने प्रोडूयस किया है।नोबलप्रीत सिंह और बलराज सिंह, मनमोहत सिंह मार्शल फिल्म के को-प्रोडूयसर हैं|
बॉलीवुड अदाकार रज़ा मुराद ने अपनी आवाज़ दी है। मशहूर बॉलीवुड गायक कैलाश खैर ने इस फिल्म का टाइटल ट्रैक गाया है। दो और
गायक, उस्ताद राशिद खान और शफक़ात अमानत अली ने भी अपनी आवाज़
फिल्म के बाकी गानों में दी है। वाइट हिल स्टुडिओज़ ने इस फिल्म का विश्व वितरण
किया है। और “दास्तान ए मीरी पीरी”
संसारभर
में 5 जून 2019 को
रिलीज़ होगी ।
Monday, 27 May 2019
Sunday, 26 May 2019
NT24 News : मोहाली के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.दीपक पुरी हुए सम्मानित
मोहाली
के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.दीपक पुरी हुए सम्मानित
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
डॉ.दीपक पुरी, डायरेक्टर
एवं हैड, कार्डिक
साइंसिज, आईवी
हॉस्पिटल, मोहाली
को इंडियन एसोसिएशन ऑफ कार्डियोवस्कुलर एंड थोरासिस ने सम्मानित किया। उन्हें ये
सम्मान रविवार को रोहतक में उनके मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में दिए गए
योगदान के लिए दिया गया है। डॉ.
पुरी को ‘अचीविंग
न्यू हाईट्स ऑफ एक्सीलेंस इन कार्डियोवस्कुलर सर्जरी थ्रू एमर्जिंग टेक्नोलॉजी’ पर
2 दिवसीय
कॉन्फ्रेंस में सम्मानित किया गया। कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ.पुरी ने कहा
कि टेक्नोलॉजी तेजी से आगे बढ़ रही है और इससे पिछले दशक में हृदय संबंधी
इंटरवेंशन के परिणामों में काफी सुधार हुआ है। हालांकि, हृदय
रोग के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और 2020 तक भारत कोरोनरी
आर्टिरी रोग की राजधानी बनने जा रहा है। डॉ.पुरी, जो
कार्डियोमॉर्ट्स के ग्लोबल चेयरमैन भी हैं,
ने सुगठित तौर पर किफायती कार्डियोवस्कुलर
रोग प्रबंधन प्रदान करने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि
‘‘आज
पूरा ध्यान केवल आपातकालीन स्थितियों में आधारित इंटरवेंशंस की आवश्यकता के लिए ही
सीमित है, जिसके
परिणामस्वरूप अधिक जटिलताएं होती हैं और उपचार कठिन हो जाता है।’’
उन्होंने आगे कहा कि आपदा आने की प्रतीक्षा करने के बजाय शुरुआती और प्राथमिक
रोकथाम पर जोर देने के कारण जीवनशैली रोगों के प्रबंधन के पूरे स्पेक्ट्रम को कवर
करने की आवश्यकता है। चूंकि इस तरह की 80
फीसदी घटनाएं रोकी जा सकती हैं, इसलिए
हमें अपने व्यक्तिगत जोखिम वाले कारकों की पहचान करने की जरूरत है ताकि जीवन में
आने वाली जटिलताओं से बचने के लिए महंगे उपचार की जरूरत ही ना पड़े।
कॉन्फ्रेंस में भारत और विदेश के 200
प्रतिनिधियों के साथ 30 से
अधिक प्रमुख कार्डियोवस्कुलर सर्जनों ने भाग लिया।
Saturday, 25 May 2019
“ चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ ” के साथ पूरा किया मनोरंजन
लियोस्ट्राइड एंटरटेनमेंट
ने फिल्म “ चंडीगढ़ अमृतसर
चंडीगढ़ ” के साथ पूरा किया मनोरंजन का वादा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
चंडीगढ़
अमृतसर चंडीगढ़ के निर्माताओं ने फिल्म की अलग अलग और निवेकली प्रोमोशनों से पहले ही
फिल्म का बहुत प्रचार किया है। उन्होंने दर्शकों को एक अलग और अनोखा कंटेंट पेश करने
का दावा किया है और उन्हें यकीन है कि इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक ख़ुशी ख़ुशी थिएटर
से बाहर आएंगे। फिल्म में मुख्य किरदारों में गिप्पी गरेवाल और सरगुन मेहता हैं। इस
फिल्म को करन आर गुलयानी ने डायरेक्ट किया है और सुमित दत्त, ईरा दत्त और अनुपमा
कटकर ने प्रोडूस किया है। सुमित दत्त बॉलीवुड के एक प्रसिद्ध
वीडियो डायरेक्टर हैं, जिन्होनें इस फिल्म के साथ पंजाबी
मनोरंजन जगत में कदम रखा है। सुमित दत्त की बॉलीवुड से इस साँझ ने पंजाबी दर्शकों में
इस लेकर उत्शाह और भी बढ़ा दिया है। सुमित की बदौलत बहुत सारे खास सेलिब्रिटी जैसे करीना
कपूर खान, करन जौहर,
वरुण धवन, सनी लियॉन, नवाजुद्दीन सिद्की, सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज़ खान ने फिल्म को ख़ास तौर पर सहयोग दिया है। हाल ही में फिल्म मेकर्स
ने चंडीगढ़ में फिल्म के एक खास प्रीमियर का आयोजन किया जिसमें फिल्म के मुख्य कलाकारों
के साथ रवि दुबे, मलकीत रॉनी, सरदार सोही, गुरप्रीत भंगू, रघवीर बोली, अरमान बेदिल और नरेश कथूरिआ ने शिरकत की।
सभी की तरफ से फिल्म को बहुत ही प्यार मिला। फिल्म के
बारे में बात करते हुए सुमित ने कहा, "यह मेरा पंजाबी
दर्शकों के साथ पहला मौका है। मुझे बहुत ही मिले जुले जज़्बात हो रहे हैं। जितना मैं
इस फिल्म को लेकर उत्शाहित हूँ उतना ही घबराहट महसूस कर रहा हूँ कि दर्शकों को फिल्म
किस तरह की लगेगी। मुझे फिल्म से पूरी उम्मीद है। मुझे पता है कि आज कल दर्शक बहुत
ही परिपक हो गए हैं और फिल्मों में अलग कंटेंट चाहते हैं। चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ ऐसी
ही एक फिल्म है जो सब का एक अलग रूप से मनोरंजन करेगी।" फिल्म चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़
नज़दीकी सिनेमाघरों में 24
मई 2019 को रिलीज़ हो चुकी है।
Friday, 24 May 2019
Wednesday, 22 May 2019
Tuesday, 21 May 2019
Subscribe to:
Posts (Atom)