Tuesday, 30 June 2020

NT24 News : विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल चंडीगढ़ ने चीनी वस्तुओं का किया बहिष्कार

विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल चंडीगढ़ ने चीनी वस्तुओं का किया बहिष्कार और चलाया हस्ताक्षर अभियान

NT24 News : पंजाब विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से ...........

पंजाब विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से 
निकले 250 कर्मचारी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
 ढाई सौ कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को अचानक निकाला, इसके अलावा कैंपस में बने प्रशासनिक ब्लॉक के सामने भी धरना दिया गया। विभिन्न पार्टमेंट में काम कर रहे अस्थाई कर्मचारियों को अचानक से, पीयू प्रशासन ने बुधवार से काम पर ना आने का आर्डर जारी किया है। इस बात के विरोध में करीब 70 अस्थाई कर्मचारियों ने प्रशासनिक ब्लॉक के बाहर धरना दिया। 
आपकी खबर you tube पर भी, केवल इस न्यूज़ लिंक को क्लीक करें और शेयर करें अपनों के बिच 
plz Subscribe News Channel NT24 News
अधिकारियों का कहना कांट्रेक्टर को थी जानकारी, प्रदर्शन कर रहे हैं स्थाई कर्मचारियों से फिजिक्स विभाग के प्रोफेसर राजीव सुरी ने बात की। इस दौरान प्रोफेसर सूरी ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने की जानकारी कांट्रेक्टर को पहले से ही दे दी गई थी। कांट्रेक्टर को मालूम था कि 30 जून को उसका कॉन्ट्रैक्ट पीयूष एक खत्म हो रहा है। उसके बावजूद कांट्रेक्टर में इसकी जानकारी कर्मचारियों को नहीं दी। पीयू अधिकारी और ठेकेदार के बीच में कर्मचारियों का नुकसा, अचानक से नौकरी पर ना आने के फरमान के बाद बौखलाए कर्मचारियों ने पीयू अधिकारियों और ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नौकरी से हम लोगों को निकाला गया है। इसमें ना तो पीयू अधिकारियों का कुछ गया और ना ठेकेदार का नुकसान हुआ।.

Monday, 29 June 2020

NT24 News : मौली कॉम्प्लेक्स निवासियों ने लो क्वालिटी मटीरियल से सड़क.......

मौली कॉम्प्लेक्स निवासियों ने लो क्वालिटी मटीरियल से सड़क बनाने पर किया विरोध 
तिवारी की अगुवाई मे किया निगम एवं ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन 

NT24 News : सीवरेज एम्पलाई यूनियन एमसी वर्किंग कमेटी .......

सीवरेज एम्पलाई यूनियन एमसी वर्किंग 
कमेटी की हुई मीटिंग'

NT24 News : SAIF/CIL launched the germicidal radiation .....

SAIF/CIL launched the germicidal radiation Chamber Department of SAIF/CIL

NT24 News : कोविड-19 के दौरान 175 निरंकारी श्रद्धालुओं ने......

कोविड-19 के दौरान 175 निरंकारी श्रद्धालुओं ने 
रक्तदान किया

NT24 News : ज्वाइंट एक्शन कमेटी सेक्टर 32 वर्किंग कमेटी की हुई मीटिंग

जीएमसीएच एंप्लाइज एंड वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी सेक्टर 32 वर्किंग कमेटी की हुई मीटिंग

NT24 News : घुटने के दर्द को घरेलू उपायों से मैन्इज किया जा

घुटने के दर्द को घरेलू उपायों से मैन्इज किया जा 
सकता है : डॉ गुप्ता
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा 
पंचकूला
कोविड-19 महामारी के बीच, घुटने के दर्द से पीडि़त रोगी अपने दर्द को प्रभावी घरेलू उपायों से मैन्इज कर सकते हैं। ओजस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पंचकुला में आर्थोपेडिक्स एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के सलाहकार डॉ गगनदीप गुप्ता ने रविवार को कहा कि इस महामारी के कारण विभिन्न आयु वर्ग के लोग, जो घर पर हैं, तीन मुख्य कारणों से जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, घुटने का दर्द आदि से पीडि़त हैं। उन्होंने बताया कि घुटनों के दर्द का मुख्य कारण घर पर ओवरइग्ज़र्शन है, क्योंकि लोगों ने घर पर ऐसी गतिविधियां करनी शुरू कर दी है, जिनको करने की आदत उन्हें नहीं थी । उन्होंने कहा कि डोमेस्टिक हेल्प की अनुपलब्धता के कारण लोग लंबे समय से बागवानी व घर की सफाई खुद कर रहे है। दूसरा कारण घर पर बेहिसाब गतिविधियों के कारण घुटने और टखने में चोट लगना है, डॉ गुप्ता ने कहा । घुटने के दर्द का तीसरा कारण ऑस्टियोआर्थराइटिस से पीडि़त बुजुर्ग है। फिजियोथेरेपी व रूटीन वॉकिंग उनकी मुख्य गतिविधियाँ होती हैं, जो अब रूटीन में नहीं हो पा रही हैं। घरेलू उपायों के बारे में बात करते हुए डॉ गगनदीप गुप्ता ने बताया ओवरइग्ज़र्शन और चोट से संबंधित दर्द के लिए घरेलू उपचार तत्काल आराम है। उन्होंने कहा मरीज को लंबे समय तक गतिविधियों को करने से बचना चाहिए। यदि आराम से दर्द नहीं जाता, तो कुछ गर्म सेंक लगाना चाहिए । इसके अलावा आसानी से उपलब्ध पेन किलर दवा ,क्रेप बैंडेज व जैल एप्लीकेशन भी प्रयोग किए जा सकते हैं। ज्यादा मुश्किल मामलों में, रोगी अपने परिवार के चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट या आर्थोपेडिक सर्जन से परामर्श कर सकते हैं। हालांकि ऑस्टियोआर्थराइटिस दर्द से पीडि़त रोगियों को इन सामान्य उपायों के साथ कुछ अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता हो सकती है, उन्होंने सलाह दी। घुटने के दर्द वाले लोगों को बैठते वक्त, विशेष रूप से फर्श पर क्रॉस-लेग्ड नहीं बैठना चाहिए । उन्हें अनावश्यक रूप से सीढिय़ों पर नहींचढऩा चाहिए । प्रार्थना या किसी अन्य कार्य के लिए अपेक्षाकृत उच्च सतह पर बैठना चाहिए और यदि संभव हो तो इंडियन टॉइलट से बचे, डॉ गुप्ता ने बताया ।

NT24 News : LIVE SKILL BUILDING WORKSHOP BY ...............

LIVE SKILL BUILDING WORKSHOP BY HOME SCIENCE COLLEGE

NT24 N ews : भारत-चीन सीमा विवाद पर हल्की एवं गंदी राजनीति कर ......

भारत-चीन सीमा विवाद पर हल्की एवं गंदी राजनीति कर रही कांग्रेस: सत्य पाल जैन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य सत्य पाल जैन ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि भारत-चीन सीमा विवाद पर, कांग्रेस पार्टी हल्की और गंदी राजनीति कर रही है और उसके नेता ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं जिससे चीन के नेताओं को खुशी ओर भारत के हितों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज सारा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चाइना के विरूद्ध संघर्ष कर रहा है जबकि ऐसा लगता है कि जैसे कांग्रेस पार्टी नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध ही लड़ाई लड़ रही है। जैन ने शनिवार सांय सतसंग भवन, सैक्टर 26, चंडीगढ़ में चंडीगढ़ व्यापार संघ द्वारा आयोजित उस कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे, जो भारत-चीन सीमा पर पिछले दिनों शहीद हुये 20 जवानों को श्रद्धांजलि भेंट करने के लिये आयोजित की गई थी। जैन ने कहा कि आज का भारत 1962 का भारत नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शक्तिषाली 2020 का भारत है। उन्होंने कहा कि जब दो देशों में युद्ध जैसी स्थिति होती तब सभी राजनीतिक दलों एवं देशवासियों से यही अपेक्षा होती है कि वह देश के साथ खडे़ हों, न की कोई ऐसी हरकत करें जिससे दुष्मन को ही प्रसन्नता होती हो। जैन ने कहा कि आज एक दूस रे पर दोश लगाने का समय नहीं है परन्तु कांग्रेस के नेता यह जान लें कि भारत को चीन से सबसे ज्यादा नुकसान 1962 के युद्ध में ही हुआ था, जब पंडित जवाहर लाल नेहरू देश के प्रधानमंत्री थे। उन्होंने कहा कि आज भारत सरकार को दोष देने वालों को यह भी बताना होगा कि 1962 में उनके अपने शासनकाल में, भारत को चीन से इतना नुकसान कैसे हो गया। जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत किसी भी देश को अपनी 1 इंच भूमि भी हथियानी नहीं देगा तथा ऐसे किसी भी प्रयास का मुंह तोड़ जवाब देगी। इस अवसर पर व्यापार संघ के अध्यक्ष रवि प्रकाश कांसल, सतपाल गुप्ता, सतिन्दर सिंह, देवेश मोदगिल, बजरंग लाल सिंगला, अक्षय चुग, महेष गुप्ता, देशराज गुप्ता, बलदेव गोयल, अमित जैन, राजेश मुजांल और पवन गर्ग भी शामिल थे।

NT24 News : विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ मातृशक्ति की ओर से महिलाओं ..........

विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ मातृशक्ति की ओर से महिलाओं को वितरित किए गए सेनेटरी पैड
-आयोजित कार्यक्रम में लोगों को चाइनीस सामान के बहिष्कार को लेकर भी किया गया जागरूक

Saturday, 27 June 2020

Friday, 26 June 2020

NT24 News : द हेरिटेज पब्लिक हाई स्कूल के सहयोग से जगतपुरा के गरीबों में बंटा राशन .......

द हेरिटेज पब्लिक हाई स्कूल के सहयोग से 
स्वरोज़गार महिला संगठन ने जरूरतमंद लोगों में बांटी 80 राशन किटें

NT24 News : 18th News Channel Paper

18th News Channel Paper 
(1)


(2)






NT24 News : महिला ने 23 दिन लंबी लड़ाई के बाद कोविड-19 को

महिला ने 23 दिन लंबी लड़ाई के बाद कोविड-19 को हराया , ओजस से मिली छुट्टी

NT24 News : नाईपर के वरिष्ठ अधिकारी चंदेल पर फर्जीवाड़े का आरोप............

नाईपर के वरिष्ठ अधिकारी चंदेल पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया : सतिंदर सिंह एडवोकेट ने
पुलिस चौकी में हाज़िर होकर ब्यान दर्ज कराए 

NT24 News : इंटक के नेतृत्व में सचिवालय के समक्ष प्रतीकात्मक ..

इंटक के नेतृत्व में सचिवालय के समक्ष प्रतीकात्मक 
विरोध प्रदर्शन 

NT24 News : मखनमाजरा, रायपुर खुर्द के पुल को बड़े हादसा का इंतजार

ग्राम मखनमाजरा, रायपुर खुर्द जाने वाले रास्ते पुल टूटने के कारण कभी भी हो सकता हैं बड़ा हादसा
इस पुल पर बरसात के कारण ज्य़ादा पानी आने पर पहले भी जा चुकी हैं कई जाने
किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा हैं प्रशासन : तिवारी
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
चण्डीगढ़
चण्डीगढ़ कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राईसिटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी ने कहा है कि ग्राम रायपुर खुर्द से मखनमाजरा के रास्ते में पड़ने वाले जंगल के बीच बना हुआ पुल पूरी तरह टूट चुका हैं, जिससे किसी दिन यहाँ कोई दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस पुल पर बरसात के कारण ज्य़ादा पानी आने पर पहले भी जान हानि हो चुकी है। यहां अगल-बगल मे बड़े-बड़े खड्डे भी हैं जिनमें बारिश का तेज पानी आ जाने से हालात और भी खराब हो सकतें हैं। तिवारी ने कहा कि यह पुल काफी दिनों से टूटा हुआ हैं और प्रशासन की  तरफ से वहाँ पर बोर्ड भी लगा हुआ हैं कि यहाँ आने जाने वालों को खतरा हो सकता है। इस रोड से सुबह से शाम तक हजारों क़ी तादाद मे लोग अपने वाहनों से एवं पैदल आते जाते हैं जिसमें बच्चे,बुजुर्ग व महिलाएं सभी शामिल हैं। चंडीगढ़ रोड विंग के सभी अधिकारियो को जानकारी होने के बावजूद भी वह लापरवाह बने हुऐ हैं और किसी बड़े हादसा का होने का इंतजार  कर रहे हैं। तिवारी नें चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर से मांग की है कि बारिश का मौसम शुरू हो चुका हैं इसलिए किसी बड़े हादसे होने से पहले इस जंगल वाले पुल को ठीक कराया जाएताकि किसी का भी जान माल का नुकसान ना हो सके।

सेक्टर-17 बी चंडीगढ़ में लगाया रक्तदान शिविर

सेक्टर-17 बी चंडीगढ़ में लगाया रक्तदान शिविर
56 रक्तदानियों ने किया अपनी स्वेच्छा से रक्तदान

NT24 News : राजीव तिवारी चण्डीगढ़ के लोकसंपर्क निदेशक नियुक्त.....

राजीव तिवारी चण्डीगढ़ के लोकसंपर्क निदेशक नियुक्त
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
चण्डीगढ़
एसएएस कैडर के अधिकारी राजीव तिवारी को आज चण्डीगढ़ के निदेशक, लोकसंपर्क विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। चण्डीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने इस बाबत आदेश जारी किए। राजीव तिवारी ने तत्काल प्रभाव से पदभार सम्भाल लिया है। उन्हें पीसीएस अधिकारी नवजोत कौर के स्थान पर नियुक्त किया गया। नवजोत कौर को पिछले माह ही इस पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था। तिवारी के पास हाऊसिंग बोर्ड का कार्यभार भी है । तिवारी ने एस्टेट आफिस में 1997 में सेक्शन अफसर के रूप में कार्य शुरू किया और 2007 तक वहां कार्यरत्त रहे । उन्हें 2005 में गणतंत्र दिवस पर एस्टेट आफिस की 60 हजार संपत्तियों को कंप्यूटरीकृत करने पर स्टेट अवार्ड से नवाजा गया। वे 2007 से 2018 तक चंडीगढ़ के ट्रेज़री ऑफिसर रहे। 2008 में इनको डयूटी मैजिस्ट्रेट का अतिरिक्त कार्यभार भी मिला । 2014 से 2019 तक अतिरिक्त सचिव, राज्य ट्रांस्पोर्ट रहे। 2019 में उन्हें यूटी गेस्ट हाऊस के अतिरिक्त निदेशक का कार्यभार सौंपा। तिवारी को 2011 और 2017 में स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जा चुका है।

Thursday, 25 June 2020

NT24 News : Home Science College Concludes One Week..........

Home Science College Concludes One Week Online Yoga Session 

NT24 News: शिप्रा गोयल ने बब्बू मान के साथ रिलीज़ किया ..........

शिप्रा गोयल ने बब्बू मान के साथ रिलीज़ किया 
गीत “ एक दिन

NT24 News : ऑडी इंडिया ने नई ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक के.............

ऑडी इंडिया ने नई ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक के
 लिए बुकिंग शुरु की

NT24 News : एम की एम कॉलेज में ऑनलाइन इंटर कॉलेज मेहंदी ......

एम की एम कॉलेज में ऑनलाइन इंटर कॉलेज मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

NT24 News : पीएचडी चैंबर ने कोरोना वॉरियर्स के लिए प्रशासन को....

पीएचडी चैंबर ने कोरोना वॉरियर्स के लिए प्रशासन को सौंपी 56 हजार एप्पल जूस की बोतल
-मिशन फतेह में अपना पूरा योगदान डाल रहा है चैंबर: करण गिलहोत्रा

NT24 News : मोती राम स्कूल ने ऑनलाइन मनाया योग दिवस ....

मोती राम स्कूल ने ऑनलाइन मनाया योग दिवस  

NT24 News : प्रभु प्रेमियों को चरणामृत देने को लगाया....

प्रभु प्रेमियों को चरणामृत देने को लगाया ऑटोमेटिक 
सेंसर ऑपरेटेड डिस्पेंसर

Wednesday, 24 June 2020

NT24 News : 17th NT24 News Channel News Paper...

17th NT24 News Channel News Paper




NT24 News : योग प्रतियोगिताओं एवं क्रियाओं का समापन-हरीश चन्द्र....

योग प्रतियोगिताओं एवं क्रियाओं का समापन-हरीश चन्द्र

NT24 News : ज़ी पंजाबी सितारे लॉकडाउन के दौरान अपने प्रशंसकों का.....

ज़ी पंजाबी सितारे लॉकडाउन के दौरान अपने प्रशंसकों का मनोरंजन किया
उन्हें बंद करो या उन्हें बाँध दो ... रानी अपने मुकुट पहनना नहीं भूलती!

NT24 News : कोविड-19 एक फेज़ है जो निकल जाएगा : डॉ बाबरा

कोविड-19 एक फेज़ है जो निकल जाएगा : डॉ बाबरा

NT24 News : क्यूंकि मुझे पौधों से महोबत सी है : शुभम शर्मा ...

क्यूंकि मुझे पौधों से महोबत सी है : शुभम शर्मा 

NT24 News : BECAUSE I LOVE NATURE GREENERY....

BECAUSE I LOVE NATURE GREENERY: SHUBHAM SHARMA

Monday, 22 June 2020

NT24 News : गांधी स्मारक भवन में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस.....

गांधी स्मारक भवन में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

NT24 News : भारत चीन सीमा पर हुए टकराव में अपने प्राणकी आहुति देने

भारत चीन सीमा पर हुए टकराव में अपने प्राणकी
 आहुति देने वाले वीर सैनिकों की स्मृति को की श्रद्धांजलि अर्पित

NT24 News : भाजपा कार्यालय कमलम में योग शिविर.......

भाजपा कार्यालय कमलम में योग शिविर का आयोजन

NT24 News : एम.सी.एम. ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

एम.सी.एम. ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

NT24 News : Third Day of Live Yoga Week at Home......

Third Day of Live Yoga Week at Home 
Science College

NT24 News : गाँव दरिया की महिला करोड़ों रूपए की कमेटियां.....

गाँव दरिया की महिला करोड़ों रूपए की कमेटियां 
बटोर कर फरार
गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने पीड़ितों न्याय दिलाने का आश्वासन दिया

NT24 News : सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की सीबीआई जांच

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की सीबीआई जांच हो : शशि शंकर तिवारी

NT24 News : सरकारी मॉडल स्कूल-35, चंडीगढ़ के विद्यार्थियों ने .......

सरकारी मॉडल स्कूल-35, चंडीगढ़ के विद्यार्थियों ने घर से मनाया छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

NT24 News : STEPPING STONES SEN SEC SCHOOL.......


STEPPING STONES SEN SEC SCHOOL CELEBRATES INTERNATIONAL YOGA DAY

NT24 News : GGDSD College, Kheri Gurna organized a ....

GGDSD College, Kheri Gurna organized a National Webinar

Saturday, 20 June 2020

NT24 News : .सी.एम में महामारी के दौरान मानसिक स्वास्थ्य..........

एम.सी.एम में  महामारी के दौरान मानसिक स्वास्थ्य पर वेबिनार का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
चंडीगढ़ 
इस महामारी के कारण होने वाली अनिश्चितता से उत्पन्न होने वाली नकारात्मक भावनाओं के भावनात्मक और मानसिक प्रभाव को रोकने में छात्रों की सहायता करने के लिए एवं इन नकारात्मक भावनाओं को सकारात्मकता में बदलने में उनकी मदद करने के लिए, पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ साइकोलॉजी ऑफ़ मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन ने महामारी के दौरान मानसिक स्वास्थ्यविषय पर वेबिनार का सफल आयोजन किया । एमसीएम में मनोविज्ञान की सहायक प्रोफेसर डॉ. नेहा पांडया द्वारा अत्यधिक दिलचस्प और प्रेरक वेबिनार का संचालन किया गया।  डॉ.पांडया ने प्रतिभागियों को ग्राउंडिंग और सेंटरिंग तकनीकों से परिचित कराया जो इन परिस्थितियों में स्वयं से जुड़े रहने में सक्षम हैं, और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में बहुत महत्व रखते हैं। प्रतिभागियों को शारीरिक, सामाजिक, भावनात्मक, मानसिक और मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य के संदर्भ में समग्र स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह देते हुए, डॉ. पांडया ने उन्हें कृतज्ञता और आत्मीयता की कला को बढ़ाने का सुझाव दिया।  बहुत ही प्रासंगिक और व्यावहारिक उदाहरणों को साझा करते हुए, उन्होंने यह भी बताया कि कैसे अतार्किक भयावह विचारों, दर्दनाक भावनाओं और मूल मान्यताओं को सीमित किया जाता है।  डॉ. पांडया ने मन, शरीर और आत्मा को फिर से जीवंत करने और मन व शरीर में तनाव हार्मोन कोर्टिसोल के स्तर को कम करने के लिए स्वयं की देखभाल के महत्व पर भी चर्चा की ।प्रिंसिपल डॉ. निशा भार्गव ने जोर देकर कहा कि हम जिस अभूतपूर्व परिस्थितियों में हैं, उसमें चिंता या तनाव सामान्य है, और इनसे लड़ने के लिए प्रभावी तकनीकों से खुद को लैस करना महत्वपूर्ण है, जो की इस वेबिनार के माध्यम से पूरी तरह से संभव है ।

NT24 News : एमसीएम द्वारा छात्रों के लिए ऑनलाइन.......

एमसीएम द्वारा छात्रों के लिए ऑनलाइन भरतनाट्यम कार्यशाला का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
अभिव्यक्ति का एक सुंदर माध्यम होने के साथ साथ नृत्य को चिकित्सीय लाभों के लिए भी व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है।  इस समय जब अनिश्चितता और तनाव छात्रों के मन को झकझोर रहे हैं, मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन ने छात्रों की उदासी को दूर करने के लिए नृत्य कार्यशाला की पहल की।  कॉलेज ने शहर के प्रसिद्ध नृत्य संस्थान- कलालयम के सहयोग से भरतनाट्यम पर 6-दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया।  कार्यशाला का संचालन अंतरराष्ट्रीय कलाकार और कोरियोग्राफर श्री राहुल गुप्ता और उनकी पत्नी श्रीमती नंदिनी गुप्ता ने किया।  180 छात्रों ने भाग लिया और इस अनूठी कार्यशाला से लाभान्वित हुए और कार्यशाला के सफल समापन पर उन्हें ई-प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया था।  प्रतिभागियों ने कार्यशाला के दौरान बहुत उत्साह दिखाया और कहा कि उन्होंने भारत की एक महान नृत्य शैली सीखते हुए अपनी समृद्ध संस्कृति के साथ जुड़ने में अत्यधिक संतुष्टि पाई और यह भी सीखा कि तनाव और चिंता से कैसे लड़ा जाए । प्रिंसिपल डॉ. निशा भार्गव ने छात्रों को रचनात्मक तरीके से अपने समय का सदुपयोग करने और भारत के प्राचीन और सुंदर नृत्य को सीखने और नृत्य कौशल को बढ़ाने व विकसित करने के लिए बधाई दी।

NT24 News : चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका

चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका

NT24 News : जनता पार्टी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि....

भारतीय जनता पार्टी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि